पटनाः बिहार में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इसको लेकर सोने चांदी की डिमांड काफी बढ़ गयी है. लगन के सीजन में खरीददारी बढ़ने से सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी (Hike in Gold and Silver Price) हुई है. बुधवार को बाकरगंज सर्राफा बाजार पटना में 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 49,900 है जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 47,800 रुपया है. वहीं चांदी की कीमत 64,500 प्रति किलो है.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: नवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे
बता दें कि सोने और चांदी आभूषणों में मेकिंग चार्ज के साथ ग्राहकों को मिलता है. ज्यादातर सोने के गहने 22 कैरेट की बनती है और इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. इसमें सोने की शुद्धता मेकिंग चार्ज जीएसटी के आधार पर तय किया जाता है. सोना-चांदी के आभूषणों की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए इन दिनों सर्राफा बाजार में तरह-तरह के नए डिजाइन के गहने उपलब्ध है.
सर्राफा बाजार से सोना निर्मित गहने जेवर खरीदते समय ग्राहकों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है. सोना का मेकिंग चार्ज से लेकर कितने कैरेट का है साथ ही शुद्धता को लेकर के ग्राहक विशेष ध्यान देते हैं. अब ज्यादातर लोग हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं. बताते चलें कि 14 दिसंबर के बाद खरवास चलेगा. ऐसे में 1 महीने तक सर्राफा बाजार का रौनक खत्म हो जाती है.
इन्हें भी पढ़ें- लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला के आवास पर छापेमारी, EOU और STF की टीम मौजूद
ग्राहक सर्राफा बाजार में पहुंचकर अपनी सुविधा अनुसार 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की निर्मित वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं. सर्राफा बाजार शादी विवाह के सीजन में काफी गुलजार रहता है. फिलहाल पटना में सोने चांदी के अधिकांश दुकानदार हाल मार्क सोने ही बेच रहे हैं. दुकानदार का मानना है कि 22 कैरट में भी शुद्ध सोने की बिक्री कर रहे हैं. लोग भी इसे खरीद रहे हैं. फिलहाल चांदी के गहने का भी पटना के बाजारों में काफी डिमांड है. शादी विवाह के गिफ्ट देने के लिए लोग इसे आभूषण का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP