ETV Bharat / city

अग्निपथ विरोध: बिहार में अब तक 1,111 गिरफ्तारी, 100 से ज्यादा FIR

बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध (agnipath protest in bihar) में बिहार में पिछले दिनों लगातार तीन दिनों तक कई जिलों में हंगामा और आगजनी की घटनाएं हुईं. इस मामले में एक हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. साथ ही 100 से ज्यादा एफआईआर भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज किए गए. पढ़ें पूरी खबर

बिहार में अग्निपथ स्कीम का विरोध
बिहार में अग्निपथ स्कीम का विरोध
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 1:52 PM IST

पटना: बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने बिहार में अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई भीषण हिंसा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की बात कही, तो राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जवाब देते हुए बताया कि प्रदर्शन के दौरान 1,111 गिरफ्तारियां (Bihar Police arrest 1111 Protesters) हुई हैं. अग्निपथ विरोध के दौरान संजय जायसवाल ने भीड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की थी, जिसके कारण कई जिलों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी.

ये भी पढ़ें: Agnipath Protest : उपद्रवियों को इन तस्वीरों में पहचानिए, इनाम देगी बिहार पुलिस

बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन सरकार में जनता दल (युनाइटेड) कोटे से मंत्री हैं, उन्होंने कहा, "बिहार पुलिस ने अग्निपथ विरोध के दौरान आगजनी में शामिल 1,111 लोगों को गिरफ्तार किया है. विपक्षी नेता इन गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. अगर बिहार पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो 1,111 लोगों को सलाखों के पीछे कैसे रखा जा सकता था."

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, "विपक्षी नेता मानसून सत्र को सुचारु रूप से नहीं चलने दे रहे हैं. वे सदन के अंदर और बाहर विरोध कर रहे हैं. आंदोलनकारियों की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे हैं. हम गठबंधन के तहत सरकार चला रहे हैं. बीजेपी को हमें दोष देने से पहले गठबंधन की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए."

ये भी पढ़ें: तारेगना रेलवे स्टेशन को जलाने की पूरी घटना सुनियोजित थी- पटना रेल DIG

पटना: बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने बिहार में अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई भीषण हिंसा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की बात कही, तो राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जवाब देते हुए बताया कि प्रदर्शन के दौरान 1,111 गिरफ्तारियां (Bihar Police arrest 1111 Protesters) हुई हैं. अग्निपथ विरोध के दौरान संजय जायसवाल ने भीड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की थी, जिसके कारण कई जिलों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी.

ये भी पढ़ें: Agnipath Protest : उपद्रवियों को इन तस्वीरों में पहचानिए, इनाम देगी बिहार पुलिस

बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन सरकार में जनता दल (युनाइटेड) कोटे से मंत्री हैं, उन्होंने कहा, "बिहार पुलिस ने अग्निपथ विरोध के दौरान आगजनी में शामिल 1,111 लोगों को गिरफ्तार किया है. विपक्षी नेता इन गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. अगर बिहार पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो 1,111 लोगों को सलाखों के पीछे कैसे रखा जा सकता था."

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, "विपक्षी नेता मानसून सत्र को सुचारु रूप से नहीं चलने दे रहे हैं. वे सदन के अंदर और बाहर विरोध कर रहे हैं. आंदोलनकारियों की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे हैं. हम गठबंधन के तहत सरकार चला रहे हैं. बीजेपी को हमें दोष देने से पहले गठबंधन की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए."

ये भी पढ़ें: तारेगना रेलवे स्टेशन को जलाने की पूरी घटना सुनियोजित थी- पटना रेल DIG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.