ETV Bharat / city

पटना: राजद विधायक से 10 लाख रंगदारी की मांग, कार्रवाई में जुटी पुलिस - राजद विधायक

भोजपुर के बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव से उनके सरकारी नंबर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. उसमें रंगदारी नहीं देने पर बम और गोलियों से उड़ा देने की धमकी दी गई थी.

विधायक
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 6:31 PM IST

पटना: भोजपुर के बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव के सरकारी नंबर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई. यह घटना उस वक्त की है, जब विधायक अपने दानापुर थाना क्षेत्र के आवास पर थे. उन्होंने दानापुर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है. वहीं, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने की बात कही है.

राजद विधायक से मांगी 10 लाख की रंगदारी

सुस्त कार्रवाई का आरोप लगाया
राजद विधायक सरोज यादव से उनके सरकारी नंबर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. उसमें रंगदारी नहीं देने पर बम और गोलियों से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. मैसेज में अपराधी ने अपना एकाउंट नम्बर और आईएफएससी कोड भी अंकित किया है. जिसमें रुपए डालने की बात कही गई है. विधायक ने बिहार की पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिहार की पुलिस काफी सुस्त है. जिस कारण यहां की पुलिस को किसी भी मामले में कार्रवाई करने में काफी लंबा समय लग जाता है.

पटना
सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार

सीटी एमपी ने आरोपों को गलत बताया
सीटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने विधायक के आरोपों को गलत बताते हुए जल्द से जल्द मामले की कार्रवाई करने की बात की. उन्होंने कहा कि केस दर्ज होते ही इस मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विधायक जी को जिस नंबर से मैसेज आया है, उसे निगरानी के लिए भेज दिया गया है. साथ हीं, जिस नाम से मैसेज आया है, उसकी सत्यता की जांच के लिए पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है.

बहरहाल इस घटना के बाद से विधायक सरोज यादव और उनका पूरा परिवार दहशत में है.

पटना: भोजपुर के बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव के सरकारी नंबर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई. यह घटना उस वक्त की है, जब विधायक अपने दानापुर थाना क्षेत्र के आवास पर थे. उन्होंने दानापुर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है. वहीं, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने की बात कही है.

राजद विधायक से मांगी 10 लाख की रंगदारी

सुस्त कार्रवाई का आरोप लगाया
राजद विधायक सरोज यादव से उनके सरकारी नंबर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. उसमें रंगदारी नहीं देने पर बम और गोलियों से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. मैसेज में अपराधी ने अपना एकाउंट नम्बर और आईएफएससी कोड भी अंकित किया है. जिसमें रुपए डालने की बात कही गई है. विधायक ने बिहार की पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिहार की पुलिस काफी सुस्त है. जिस कारण यहां की पुलिस को किसी भी मामले में कार्रवाई करने में काफी लंबा समय लग जाता है.

पटना
सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार

सीटी एमपी ने आरोपों को गलत बताया
सीटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने विधायक के आरोपों को गलत बताते हुए जल्द से जल्द मामले की कार्रवाई करने की बात की. उन्होंने कहा कि केस दर्ज होते ही इस मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विधायक जी को जिस नंबर से मैसेज आया है, उसे निगरानी के लिए भेज दिया गया है. साथ हीं, जिस नाम से मैसेज आया है, उसकी सत्यता की जांच के लिए पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है.

बहरहाल इस घटना के बाद से विधायक सरोज यादव और उनका पूरा परिवार दहशत में है.

Intro:भोजपुर के बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव से रंगदारी मांगे जाने के मामले में सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने कहा है कि मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विधायक द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस पूरी तरह से संज्ञान ले रही है और जो नम्बर से मैसेज आया है उस नम्बर की भी गहनता से जांच की जा रही है।


Body:दरअसल बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव से उनके सरकारी नम्बर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी जिसमे लिखा था 10 लाख दो वरना बम और गोलियों से उड़ा देंगे। मैसेज में बजापते अपराधी ने अपना एकाउंट नम्बर और आईएफएससी कोड भी अंकित किया है जिसपर रुपये डालने की बात कही गई है। विधायक जब अपने दानापुर थानाक्षेत्र स्थित आवास पर थे तब उन्हें ये मैसेज आया जिसके बाद उन्होंने दानापुर थाना में केस दर्ज कराते हुए तत्काल पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात की। हालांकि विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिहार की पुलिस सुस्त है और यहां की पुलिस को किसी भी मामले में कार्रवाई करने में काफी लम्बा समय लगता है। मगर सिटी एसपी पश्चिमी ने इसे गलत बताते हुए मामले में कार्रवाई किये जाने की बात कही।


Conclusion:सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज होते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिस नम्बर से विधायक जी को धमकी भरा मैसेज आया है उसे तत्काल सर्विलांस पर डाल कर तहकीकात की जा रही है। साथ ही फोन नम्बर की सत्यता की भी जांच की जा रही है मसलन नम्बर किसका है और किस नाम से सिम लिया गया है।।उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी तत्परता के साथ जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए मैसेज भेजने वाले की पहचान कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस नाम से मैसेज आया है उस नाम की सत्यता के लिए पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बहरहाल इस घटना के बाद से विधायक सरोज यादव और उनके पूरा परिवार दहशत में है।
बाईट - अभिनव कुमार - सिटी एसपी पश्चिमी - पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.