नालंदा: बिहार के नालंदा में एक विचाराधीन कैदी की मौत (undertrial prisoner Death in Nalanda) के बाद कोहराम मचा है. मृत कैदी भुलर यादव के परिजनों में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि पुलिस भुलर की पुलिस ने पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पटना में पिछले 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक भुलर यादव भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के का रहने वाला था. 3 जनवरी को वे गाड़ी से माल पहुंचाने जा रहे थे. उसी दौरान सड़क गाड़ी खड़ी कर शौच करने जाने के क्रम में एक वाहन ने भुलर के ट्रक के खलासी को ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसी आरोप में भुलर को बीते 5 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Video: बेतिया में बालू लदे ट्रैक्टर ड्राइवर से अवैध वसूली का खेल, थाने के सामने ले रहे 'खाकी TAX'
घटना के संबंध में मृतक भुलर यादव के पुत्र गणेश यादव ने बताया कि सड़क हादसे में ट्रक के खलासी (कंडक्टर) की मौत हो गई थी. मृत खलासी के परिजनों ने ड्राइवर भुलर यादव पर हत्या का आरोप लगाया था. उसके बाद भुलर यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि उसके पिता की पुलिसवालों ने बेरहमी से पिटाई की थी. जिसके बाद से वे इलाजरत थे. उसी क्रम में उनकी मौत हो गई. मृतक भुलर के बेटे ने पुलिसवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP