ETV Bharat / city

शिवहर में नालंदा के छात्र का अपहरण, 2 लाख की मांगी फिरौती, ऑनलाइन पेमेंट वसूल कर छोड़ा - Kidnapping in Bihar

नालंदा में अपहरण (Kidnapping In Nalanda) के हौसले इतने बढ़ गये हैं कि छात्र का कोचिंग के सामने से अपहरण करते हैं. मारपीट के बाद फिरौती की राशि ऑनलाइन वसूलते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

nalanda kidnapping
nalanda kidnapping
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 9:48 PM IST

नालंदाः बिहार में अपहरण (Kidnapping in Bihar) कोई नई बात नहीं है. राज्य में अपरहण की घटनाओं पर कई फिल्में भी बन चुकीं हैं. लंबे अंतराल के बाद नालंदा जिले में हाल के दिनों में अपहरण की घटाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट इलाके का है. जहां कोचिंग से पढ़ाई कर बाहर निकल रहे 17 वर्षीय छात्र का शनिवार सुबह 8 बजे के खिलाफ अपहरण कर लिया गया. फोन पर परिजनों से 2 लाख की रंगदारी मांगी गई. काफी मनाने के बाद अपहरणकर्ताओं ने 20 हजार ऑन लाइन फिरौती लेकर छात्र को छोड़ (Student Kidnapped In Nalanda) दिया. इस दौरान बेरहमी से उसकी पिटाई कर जख्मी कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-नालंदा में हनीट्रैप में फंसाकर युवकों का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती

"पीड़ित परिवार की ओर से इसकी शिकायत दर्ज हुई है. छात्र को इलाज के लिए भेज दिया गया है. पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है. छात्र का नाम निशांत कुमार है, जो जियान बीघा शेखपुरा जिले का निवासी है."-संतोष कुमार,बिहार थाना प्रभारी

"धनेश्वर घाट में हमारे कोचिंग के पास पूर्व से दो बाइक लगा था. कोचिंग से छुट्टी होने के बाद जब बाहर निकले तो एक युवक बुलाकर बाइक के पास ले गया और जबरदस्ती मारपीट कर बाइक पर बैठा लिया और राजगीर की ओर ले गये. पहले बेरहमी से मेरे साथ पीटा किया. फिर परिजन को फोन कर 2 लाख की फिरौती के लिए धमकी दी गई. काफी मनाने के बाद 20 हजार रुपए ऑन लाइन देने पर मुझे छोड़ा गया."-निशांत कुमार,पीड़ित छात्र

शेखपुरा के जियान बीधा का है पीड़ित छात्रः पीड़ित छात्र मूल रूप से शेखपुरा जिले के जियान बीघा निवासी चितरंजन कुमार का पुत्र निशांत कुमार है. पिता गुजरात के किसी निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं. वहीं छात्र नालंदा में मामा के साथ खंदकपर में किराए के मकान में रहकर प्लस टू स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र स्थित धनेश्वर घाट में कोचिंग करने आए छात्र की फिरौती के लिए किया गया अपहरण. घटना के संबंध में पीड़ित छात्र ने बताया कि अपने मामा के साथ खंदकपर किराए के मकान में रहकर हाई स्कूल की तैयारी करता है. शनिवार सुबह 7 बजे धनेश्वर घाट में स्थित एक्सीलेंट कोचिंग में हर रोज की तरह पढ़ने गया था. उसी दौरान करीब साढ़े 9 बजे अपहृत छात्र के मोबाइल से बगल के रहने वाले दोस्त को फिरौती के लिए कॉल आया कि दो लाख रुपए जल्दी भेजो नहीं तो युवक का हाथ काटकर वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भेजेंगे.

मामा ने भांजे के अपहरण को समझा मजाकः दोस्त ने इसकी जानकारी छात्र के मामा को दिया, जिनके साथ निशांत रहकर पढ़ाई करता है. मामा ने मजाक समझकर नजर अंदाज कर दिया. जब कई बार कहने पर मामा नहीं माने तो उसी के फ़ोन से युवक के पिता को कॉल कर बताया. उसने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दिया. अपहृत छात्र के पिता ने गुजरात आनन-फानन में अपहरणकर्ता के अकाउंट में 20 हजार रुपया भेजवा दिया.

अपहरणकर्ताओं ने छात्र को नालंदा थाना के पास छोड़ाः फिर अपहरणकर्ताओं ने अपहृत छात्र को नालंदा थाना के पास छोड़ दिया और फरार हो गया. अपहृत छात्र किसी तरह से बस के सहारे दीपनगर पहुंचा और थाने में जाकर आपबीती सुनाई. दीपनगर थाना पुलिस ने अपहृत छात्र के मोबाइल से फोन कर परिजनों को जानकारी दिया. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों को छात्र को उनके सुपुर्द कर दिया और बिहार थाना को लिखित आवेदन देने को कहा. जब पीड़ित परिवार थाना पहुंचा तो सारा बात बताया और छात्र को बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) इलाज के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-कॉल गर्ल ने छात्र को प्रेम जाल में फंसाया फिर डेट के बहाने किया किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती

नालंदाः बिहार में अपहरण (Kidnapping in Bihar) कोई नई बात नहीं है. राज्य में अपरहण की घटनाओं पर कई फिल्में भी बन चुकीं हैं. लंबे अंतराल के बाद नालंदा जिले में हाल के दिनों में अपहरण की घटाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट इलाके का है. जहां कोचिंग से पढ़ाई कर बाहर निकल रहे 17 वर्षीय छात्र का शनिवार सुबह 8 बजे के खिलाफ अपहरण कर लिया गया. फोन पर परिजनों से 2 लाख की रंगदारी मांगी गई. काफी मनाने के बाद अपहरणकर्ताओं ने 20 हजार ऑन लाइन फिरौती लेकर छात्र को छोड़ (Student Kidnapped In Nalanda) दिया. इस दौरान बेरहमी से उसकी पिटाई कर जख्मी कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-नालंदा में हनीट्रैप में फंसाकर युवकों का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती

"पीड़ित परिवार की ओर से इसकी शिकायत दर्ज हुई है. छात्र को इलाज के लिए भेज दिया गया है. पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है. छात्र का नाम निशांत कुमार है, जो जियान बीघा शेखपुरा जिले का निवासी है."-संतोष कुमार,बिहार थाना प्रभारी

"धनेश्वर घाट में हमारे कोचिंग के पास पूर्व से दो बाइक लगा था. कोचिंग से छुट्टी होने के बाद जब बाहर निकले तो एक युवक बुलाकर बाइक के पास ले गया और जबरदस्ती मारपीट कर बाइक पर बैठा लिया और राजगीर की ओर ले गये. पहले बेरहमी से मेरे साथ पीटा किया. फिर परिजन को फोन कर 2 लाख की फिरौती के लिए धमकी दी गई. काफी मनाने के बाद 20 हजार रुपए ऑन लाइन देने पर मुझे छोड़ा गया."-निशांत कुमार,पीड़ित छात्र

शेखपुरा के जियान बीधा का है पीड़ित छात्रः पीड़ित छात्र मूल रूप से शेखपुरा जिले के जियान बीघा निवासी चितरंजन कुमार का पुत्र निशांत कुमार है. पिता गुजरात के किसी निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं. वहीं छात्र नालंदा में मामा के साथ खंदकपर में किराए के मकान में रहकर प्लस टू स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र स्थित धनेश्वर घाट में कोचिंग करने आए छात्र की फिरौती के लिए किया गया अपहरण. घटना के संबंध में पीड़ित छात्र ने बताया कि अपने मामा के साथ खंदकपर किराए के मकान में रहकर हाई स्कूल की तैयारी करता है. शनिवार सुबह 7 बजे धनेश्वर घाट में स्थित एक्सीलेंट कोचिंग में हर रोज की तरह पढ़ने गया था. उसी दौरान करीब साढ़े 9 बजे अपहृत छात्र के मोबाइल से बगल के रहने वाले दोस्त को फिरौती के लिए कॉल आया कि दो लाख रुपए जल्दी भेजो नहीं तो युवक का हाथ काटकर वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भेजेंगे.

मामा ने भांजे के अपहरण को समझा मजाकः दोस्त ने इसकी जानकारी छात्र के मामा को दिया, जिनके साथ निशांत रहकर पढ़ाई करता है. मामा ने मजाक समझकर नजर अंदाज कर दिया. जब कई बार कहने पर मामा नहीं माने तो उसी के फ़ोन से युवक के पिता को कॉल कर बताया. उसने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दिया. अपहृत छात्र के पिता ने गुजरात आनन-फानन में अपहरणकर्ता के अकाउंट में 20 हजार रुपया भेजवा दिया.

अपहरणकर्ताओं ने छात्र को नालंदा थाना के पास छोड़ाः फिर अपहरणकर्ताओं ने अपहृत छात्र को नालंदा थाना के पास छोड़ दिया और फरार हो गया. अपहृत छात्र किसी तरह से बस के सहारे दीपनगर पहुंचा और थाने में जाकर आपबीती सुनाई. दीपनगर थाना पुलिस ने अपहृत छात्र के मोबाइल से फोन कर परिजनों को जानकारी दिया. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों को छात्र को उनके सुपुर्द कर दिया और बिहार थाना को लिखित आवेदन देने को कहा. जब पीड़ित परिवार थाना पहुंचा तो सारा बात बताया और छात्र को बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) इलाज के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-कॉल गर्ल ने छात्र को प्रेम जाल में फंसाया फिर डेट के बहाने किया किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.