नालंदाः बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालो में कुख्यात डकैत सत्येंद्र सिंह उर्फ मिकी सिंह उर्फ मनीष सिंह भी शामिल है. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से आग्नेयास्त्र, बाइक, मोबाइल और नगदी की बरामदगी हुई है.
इन्हें भी पढ़ें- सहरसा में अपराधियों ने निजी कंपनी के सेल्समैन को मारी गोली
नालंदा एसपी को दीपनगर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाने के लिए अपराधियों के जमावरे की सूचना मिली थी. इस पर एसपी ने कार्रवाई का निर्देश दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस द्वारा दीपनगर थाना क्षेत्र के भटबिगहा मोड़ के समीप छापेमारी कर डकैतों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई में दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक और डीआईयू टीम के सदस्य शामिल थे.
इन्हें भी पढ़ें- सारणः 40 लाख लूटकांड का पुलिस ने 3 दिनों में किया खुलासा, 18 लाख बरामद
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने बताया कि मानपुर थाना के अलौलिया निवासी सत्येंद्र सिंह एक कुख्यात डकैत है. इसके साथ जमुई के सिकंदरा थाना के धधौर निवासी अर्जुन पंडित, लखीसराय के मानपुर थाना के वसंतपुर गांव के शंभू पंडित, नालंदा के मानपुर थाना के अलौदिया निवासी गौतम कुमार, वीरकुंवर सिंह, जमुई के सिकंदरा थाना के लधुआर निवासी जयनंदन सिंह भी साथ थे. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल, एक मोटरसाईकिल, 1080 रुपए बरामद हुए हैं. सत्येंद्र सिंह पर दीपनगर थाना एवं बिंद थाना में डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं. इस मामले में केस दर्ज किया जा रहा है.