ETV Bharat / city

नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में हाईवा ने ऑटो में टक्कर मार दी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. आक्रोशित लोगों ने हाईवा को आग के हवाले कर दिया. पढ़ें रिपोर्ट...

नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर एक बड़ा सड़क हादसा
नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर एक बड़ा सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 6:27 PM IST

नालंदा/शेखपुराः बिहार में नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा (Road Accident Between Nalanda Sheikhpura Border) गया. एक हाईवा और ऑटो में टक्कर (Truck Auto Accident) हो गई. हरगावां मोड़ के समीप यह हादसा हुआ है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी घायलों को बरबीघा पीएचसी रेफर किया गया है. लोगों ने बताया कि हाईवा रॉन्ग साइड में घुस गया था.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ट्रक ने मां बेटे को रौंदा, मां की मौत.. लोगों ने किया NH-28 जाम

घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. आक्रोशितों ने मुख्य सड़क को जाम करना शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर सड़क से गुजर रहे ऑटो में टक्कर मार दी. इसके कारण ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा

मृतकों में एक महिला की पहचान नालंदा जिले के नीरपुर गांव निवासी ललन सिंह उर्फ विपिन कुमार की 30 वर्षीय बेटी स्नेहलता कुमारी के रूप में हुई है. मृतक पटना से अपने मायके जा रही थी. उसके पिता ने बताया कि वह राज बस पर सवार होकर पटना से बिहारशरीफ उतरी और बिहारशरीफ से इसी ऑटो पर सवार होकर मायके जा रही थी कि रास्ते में हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को लाने वह खुद कल पटना गए थे और नाती को अपने साथ ही लेते आए. अगर आज नाती इस पर सवार होता तो उसकी भी जान चली जाती.

'अनियंत्रित होकर हाईवा ने ऑटो में टक्कर मार दिया. जिससे टैंपू में सवार 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. अन्य 4 घायलों का इलाज पावापुरी अस्पताल में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवा ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर सड़क से गुजर रही ऑटो में बुरी तरह टक्कर मार दिया. जिसके कारण ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हाईवा चालक को सारे थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.' -अरुण कुमार सिंह, डीएसपी

ये भी पढ़ें:वैशाली में सड़क हादसा: मां-बेटी को बस ने मारी ठोकर, बच्ची की घटनास्थल पर मौत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा/शेखपुराः बिहार में नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा (Road Accident Between Nalanda Sheikhpura Border) गया. एक हाईवा और ऑटो में टक्कर (Truck Auto Accident) हो गई. हरगावां मोड़ के समीप यह हादसा हुआ है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी घायलों को बरबीघा पीएचसी रेफर किया गया है. लोगों ने बताया कि हाईवा रॉन्ग साइड में घुस गया था.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ट्रक ने मां बेटे को रौंदा, मां की मौत.. लोगों ने किया NH-28 जाम

घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. आक्रोशितों ने मुख्य सड़क को जाम करना शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर सड़क से गुजर रहे ऑटो में टक्कर मार दी. इसके कारण ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा

मृतकों में एक महिला की पहचान नालंदा जिले के नीरपुर गांव निवासी ललन सिंह उर्फ विपिन कुमार की 30 वर्षीय बेटी स्नेहलता कुमारी के रूप में हुई है. मृतक पटना से अपने मायके जा रही थी. उसके पिता ने बताया कि वह राज बस पर सवार होकर पटना से बिहारशरीफ उतरी और बिहारशरीफ से इसी ऑटो पर सवार होकर मायके जा रही थी कि रास्ते में हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को लाने वह खुद कल पटना गए थे और नाती को अपने साथ ही लेते आए. अगर आज नाती इस पर सवार होता तो उसकी भी जान चली जाती.

'अनियंत्रित होकर हाईवा ने ऑटो में टक्कर मार दिया. जिससे टैंपू में सवार 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. अन्य 4 घायलों का इलाज पावापुरी अस्पताल में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवा ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर सड़क से गुजर रही ऑटो में बुरी तरह टक्कर मार दिया. जिसके कारण ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हाईवा चालक को सारे थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.' -अरुण कुमार सिंह, डीएसपी

ये भी पढ़ें:वैशाली में सड़क हादसा: मां-बेटी को बस ने मारी ठोकर, बच्ची की घटनास्थल पर मौत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 21, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.