नालंदा: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद से जेडीयू में सियासी हड़कंप मचा है, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि इससे पार्टी या गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
'पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं'
सांसद ने कहा की कुछ लोग चर्चा में रहते हैं. व्यक्तिगत तौर पर कौन कहां जाता है और क्या काम करता है इससे हमें और पार्टी को कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी की सेहत पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
'पहले से भी ज्यादा मजबूत है गठबंधन'
आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी काफी मजबूत है और संगठन भी मजबूत होता जा रहा है. इस बार पार्टी बूथ स्तर पर भी मजबूत करने की ओर काम जारी है. 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. 2010 में एनडीए ने 206 सीटों पर चुनाव जीता था, इस बार 230 सीटों पर चुनाव जीतेगी.