ETV Bharat / city

नालंदा डाक अधीक्षक की अनोखी पहल, कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों तक पहुंच रहा मेडिकल किट - ईटीवी भारत

कोरोना संक्रमित मरीजों तक मेडिकल किट पहुंचाने में नालंदा में डाक विभाग (Postal department in Nalanda) अहम रोल निभा रहा है. नालंदा में डाक कर्मी सरकार द्वारा उपलब्ध मेडिकल किट को संक्रमित मरीजों तक पहुंचा रहे हैं. नालंदा में डाक विभाग की ओर से अभी तक 100 मेडिकल किट की डिलीवरी दी जा चुकी है. डाक कर्मी प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल किट को संक्रमित मरीजों के घर तक पहुंचा रहे हैं.

Postal department in Nalanda
Postal department in Nalanda
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:11 AM IST

नालंदा: बिहार में कोरोना संक्रमण (bihar corona infection) की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में नालंदा में डाक अधीक्षक ने अभिनव प्रयोग किया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डाक विभाग घर-घर मेडिकल किट (medical kits to corona infected) पहुंचा रहा है. नालंदा के डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डाक विभाग को दी है. उन्होंने बताया कि डाकिया पूरी जिम्मेवारी से दवाइयों की डिलीवरी करने के कार्य में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नालंदाः 48 घंटे में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, ट्रक मालिक ही निकला खलासी का हत्यारा

उन्होंने कहा कि इससे संक्रमित लोगों को लाभ मिल रहा है. उनके पास समय से मेडिकल किट पहुंच रहा है. डाक कर्मियों को खुद का बचाव करते हुए सुरक्षित तरीके से दवाओं का वितरण करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले 250 मेडिकल किट नालंदा डाक मंडल में दिए गए हैं. इसमें अभी तक 100 मेडिकल किट की डिलीवरी दी जा चुकी है. डाकिया प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिकता के तहत मेडिकल किट को घर-घर जाकर देने का काम किया जा रहा है.

देखें वीडियो

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक जनवरी को 1.62 लाख नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 281 लोग संक्रमित पाए गए थे. राज्य में इस दिन संक्रमण की दर 0.17 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दूसरी ओर, 10 जनवरी को 1.51 लाख नमूनों की जांच की गई थी और 4737 नए मरीजों की पहचान की गई. राज्य में संक्रमण की दर 3.13 प्रतिशत दर्ज की गई. इस तरह देखा जाय, तो पिछले 10 दिनों में संक्रमण की दर 3 फीसदी तक बढ़ गई है.

आंकड़ों पर गौर करें तो 9 जनवरी को राज्य में संक्रमण की दर 2.55 प्रतिशत थी, जबकि 8 जनवरी को राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत रही थी. इस दौरान, राज्य में पटना जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है. पटना में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पटना जिले में सोमवार को 2566 नए मरीजों की पहचान की गई थी, जबकि उसके एक दिन पहले रविवार को यहां 2018 नए संक्रमित सामने आए थे. पटना में नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 136 नए मरीज मिले थे जबकि पांच जनवरी को पटना में 1015 नए मरीजों की पहचान की गई थी. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 11707 है, जो राज्य में किसी भी जिले से अधिक है.

आपको बताते चलें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5908 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही सूबे में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 25,051 हो गई है. अकेले पटना में 2529 संक्रमितों की पहचान हुई. इनमें 86 फॉलोअप के मरीज हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार में कोरोना संक्रमण (bihar corona infection) की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में नालंदा में डाक अधीक्षक ने अभिनव प्रयोग किया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डाक विभाग घर-घर मेडिकल किट (medical kits to corona infected) पहुंचा रहा है. नालंदा के डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डाक विभाग को दी है. उन्होंने बताया कि डाकिया पूरी जिम्मेवारी से दवाइयों की डिलीवरी करने के कार्य में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नालंदाः 48 घंटे में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, ट्रक मालिक ही निकला खलासी का हत्यारा

उन्होंने कहा कि इससे संक्रमित लोगों को लाभ मिल रहा है. उनके पास समय से मेडिकल किट पहुंच रहा है. डाक कर्मियों को खुद का बचाव करते हुए सुरक्षित तरीके से दवाओं का वितरण करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले 250 मेडिकल किट नालंदा डाक मंडल में दिए गए हैं. इसमें अभी तक 100 मेडिकल किट की डिलीवरी दी जा चुकी है. डाकिया प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिकता के तहत मेडिकल किट को घर-घर जाकर देने का काम किया जा रहा है.

देखें वीडियो

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक जनवरी को 1.62 लाख नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 281 लोग संक्रमित पाए गए थे. राज्य में इस दिन संक्रमण की दर 0.17 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दूसरी ओर, 10 जनवरी को 1.51 लाख नमूनों की जांच की गई थी और 4737 नए मरीजों की पहचान की गई. राज्य में संक्रमण की दर 3.13 प्रतिशत दर्ज की गई. इस तरह देखा जाय, तो पिछले 10 दिनों में संक्रमण की दर 3 फीसदी तक बढ़ गई है.

आंकड़ों पर गौर करें तो 9 जनवरी को राज्य में संक्रमण की दर 2.55 प्रतिशत थी, जबकि 8 जनवरी को राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत रही थी. इस दौरान, राज्य में पटना जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है. पटना में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पटना जिले में सोमवार को 2566 नए मरीजों की पहचान की गई थी, जबकि उसके एक दिन पहले रविवार को यहां 2018 नए संक्रमित सामने आए थे. पटना में नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 136 नए मरीज मिले थे जबकि पांच जनवरी को पटना में 1015 नए मरीजों की पहचान की गई थी. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 11707 है, जो राज्य में किसी भी जिले से अधिक है.

आपको बताते चलें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5908 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही सूबे में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 25,051 हो गई है. अकेले पटना में 2529 संक्रमितों की पहचान हुई. इनमें 86 फॉलोअप के मरीज हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.