नांलदा: बिहार के नालंदा में पुलिस ने लूट के मामले को सुलझा (Loot In Police) लिया है. सरमेरा थाना क्षेत्र में बीते 14 जुलाई को ग्रामीण चिकित्सक से हुई लूट मामले का उद्भेदन करते हुए 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से बाइक, मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद किया गया है. इस संबंध में सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी में बताया कि RMP डॉ. पंचानंद कुमार खोजकीपुर गांव निवासी कन्हौली स्थित क्लीनिक से होंडा बाइक से घर लौट रहे थे. तभी उनको रास्ते में अपराधियों ने लूट लिया था.
ये भी पढ़ें- अरवल में दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख की लूट
'छोटकी केनार से अहियापुर रोड बाहा पर गांव के पास तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक हफते के भीतर इस मामले का सफल उद्भेदन किया गया.' - शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी
चार अपराधी गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों के नाम विकास कुमार पिता दयानंद यादव, सोनू कुमार पिता किशोर यादव, रविंद्र कुमार पिता रुदल यादव फतेहपुर, डुमरा गांव के सरमेरा थाना क्षेत्र के हैं. वहीं दुलारचंद कुमार पिता लखन यादव अस्थावां थाना के नालंदा का निवासी बताया जाता है.