ETV Bharat / city

मस्तिष्क ज्वर और JE से निपटने के लिए तैयार है पीकू वार्ड, अत्याधुनिक संसाधनों से किया गया लैस - Piku Ward of Sadar Hospital

पीकू वार्ड को पूरी तरह से संसाधनों से लैस किया गया है. इस वार्ड में 10 बेड लगाए गए हैं. अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इस वार्ड में वेंटिलेशन, ऑक्सीजन, दवा सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी ताकि बीमार मरीज का समुचित इलाज हो सके.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:40 PM IST

नालंदा: मस्तिष्क ज्वर और जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए नालंदा में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बीमारी के दस्तक से पहले ही बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संसाधनों की व्यवस्था कर ली गई है. बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में पीकू वार्ड बन कर तैयार है. यहां इस बीमारी से ग्रसित लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.

nalanda
पीकू वार्ड

डीएम ने जारी किए कई निर्देश
इस बारे में नालंदा के जिलाधिकारी ने भी सभी डॉक्टरों और अधिकारियों को जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया है. इलाज से संबंधित ऑटोमेटिक सिस्टम को चालू कर दिया गया है. डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने का भी काम किया जा रहा है. इसके अलावा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी कार्यशाला आयोजित कर इस बीमारी से संबंधित जानकारी दी गई है और बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

nalanda
अत्याधुनिक संसाधनों से किया गया लैस

गर्मी के मौसम में फैलती है ये बीमारी
गौरतलब है कि गर्मी और नमी के मौसम में मस्तिष्क ज्वर और जापानी इंसेफेलाइटिस का प्रकोप देखने को मिलता है. इसमें बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं और यह बीमारी जानलेवा होती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग नालंदा में इस बीमारी के फैलाव के पूर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि पिछले साल इस बीमारी से नालंदा में 5 मरीज ग्रसीत हुए थे, जिनमें से चार मरीजों को ठीक किया जा चुका था.

नालंदा: मस्तिष्क ज्वर और जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए नालंदा में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बीमारी के दस्तक से पहले ही बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संसाधनों की व्यवस्था कर ली गई है. बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में पीकू वार्ड बन कर तैयार है. यहां इस बीमारी से ग्रसित लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.

nalanda
पीकू वार्ड

डीएम ने जारी किए कई निर्देश
इस बारे में नालंदा के जिलाधिकारी ने भी सभी डॉक्टरों और अधिकारियों को जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया है. इलाज से संबंधित ऑटोमेटिक सिस्टम को चालू कर दिया गया है. डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने का भी काम किया जा रहा है. इसके अलावा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी कार्यशाला आयोजित कर इस बीमारी से संबंधित जानकारी दी गई है और बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

nalanda
अत्याधुनिक संसाधनों से किया गया लैस

गर्मी के मौसम में फैलती है ये बीमारी
गौरतलब है कि गर्मी और नमी के मौसम में मस्तिष्क ज्वर और जापानी इंसेफेलाइटिस का प्रकोप देखने को मिलता है. इसमें बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं और यह बीमारी जानलेवा होती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग नालंदा में इस बीमारी के फैलाव के पूर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि पिछले साल इस बीमारी से नालंदा में 5 मरीज ग्रसीत हुए थे, जिनमें से चार मरीजों को ठीक किया जा चुका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.