नालंदा: बिहारशरीफ के भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार की पुत्री की शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन समारोह में भाग लेने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. भाजपा विधायक डॉक्टर सुनील कुमार की पुत्री श्वेता की शादी सत्यम के साथ दिल्ली में 8 नवंबर को हुई थी.
सीएम ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया
रिसेप्शन समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बिहारशरीफ पहुंचे. इस समारोह का आयोजन विधायक के आशा नगर स्थित आवास पर किया गया. मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचकर नव दंपत्ति श्वेता और सत्यम को आशीर्वाद दिया और उन दोनों के सुखमय जीवन की कामना की.
कई बड़े नेता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब आधे घंटे तक बिहारशरीफ में रहे. इस दौरान मौजूद मंत्री, विधायक सहित अन्य नेताओं के साथ कुछ देर तक बातें की और फिर वापस पटना के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर बिहार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार, अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.