ETV Bharat / city

राजगीर दौरे पर पहुंचे 91 डिप्टी कलेक्टर, आलाधिकारियों ने किया सम्मानित - District Collector

91 डिप्टी कलेक्टर सोमवार को एक दिवसीय प्ररिभ्रमण पर राजगीर पहुंचे. जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों को संबोधित किया.

कार्यक्रम में शामिल डिप्टी कलेक्टर
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Apr 2, 2019, 9:16 AM IST

नालंदा: बिहार प्रशासनिक सेवा के 56 से 59 बैच के 91 डिप्टी कलेक्टर सोमवार को एक दिवसीय प्ररिभ्रमण पर राजगीर पहुंचे. सभी ने राजगीर के रत्नागीरी पर्वत स्थित विश्व शांति स्तुप और नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविधालय का दौरा किया.

DM ने किया संबोधित
कार्यक्रम में जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सभी प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा वफादार रहें. आप ही सरकार और जनता के बीच की कड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आप इमानदारी से अपने काम करें अपने कर्तव्यों और अपने अधिकारों की सही जानकारी रखें.

कार्यक्रम में शामिल डिप्टी कलेक्टर

अपने अधिकारों का करें सही इस्तेमाल
डीएम ने आगे कहा कि संविधान की धारा 133 ने आपको कई अधिकार दिए है. इसकी सही सही जानकारी लेकर आप अपने सर्विस काल मे उन अधिकारों का सही इस्तेमाल करें. वहीं इस दौरे से पहले अंतराष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर में जिले के आलाधिकारियों ने सभी डिप्टी कलेक्टरों का स्वागत किया. इस दौरान कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

नालंदा: बिहार प्रशासनिक सेवा के 56 से 59 बैच के 91 डिप्टी कलेक्टर सोमवार को एक दिवसीय प्ररिभ्रमण पर राजगीर पहुंचे. सभी ने राजगीर के रत्नागीरी पर्वत स्थित विश्व शांति स्तुप और नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविधालय का दौरा किया.

DM ने किया संबोधित
कार्यक्रम में जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सभी प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा वफादार रहें. आप ही सरकार और जनता के बीच की कड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आप इमानदारी से अपने काम करें अपने कर्तव्यों और अपने अधिकारों की सही जानकारी रखें.

कार्यक्रम में शामिल डिप्टी कलेक्टर

अपने अधिकारों का करें सही इस्तेमाल
डीएम ने आगे कहा कि संविधान की धारा 133 ने आपको कई अधिकार दिए है. इसकी सही सही जानकारी लेकर आप अपने सर्विस काल मे उन अधिकारों का सही इस्तेमाल करें. वहीं इस दौरे से पहले अंतराष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर में जिले के आलाधिकारियों ने सभी डिप्टी कलेक्टरों का स्वागत किया. इस दौरान कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:बीपीएससी के 91 प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर पहूंचे राजगीर।रोपवे व नालंदा खंडहर का किया दिदार।जिलाधिकारी ने दिया सेक्सेज का मंत्र ।Body:वीपीएससी के 56 से 59 वे बैच के 91 डिप्टी कलेक्टर पहूचे राजगीर ।
फोटो -
राजगीर
बिहार प्रशासनीक सेवा के 56 वे से 59 वे बैच के 91 डिप्टी कलेक्टर सोमबार को एक दिवसीय प्ररिभ्रमण पर राजगीर पहूचे ।यहां पहूच वे राजगीर के रत्नागीरी पर्वत पर अवस्थित विश्व शांति स्तुप व नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविधालय का अवलोकन किया ।इसके पूर्व अंतराष्ट्रीय कंवेसन सेंटर में जिले के आलाधिकारियों ने सभी डिप्टी कलेक्टर का स्वागत किया ।मौके पर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सभी प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपने डयूटी के प्रति हमेशा बफादार रहें ।आप सरकार और जनता के बीच की कडी हैं ।आप ईमादारी पुर्वक कार्य करें ।अपने कर्तव्यों और अपने अधिकारों का सहीं सही जानकारी रखे ।उन्होने कहा कि धारा 133 आपको भगवान के समान पावर दिया है ।आप इसकी सही सही जानकारी लेकर अपने सर्विस काल मे इसका उपयोग करें । जिलाधिकारी ने कहा कि आपको पटना से यहां आने में ज्यादा समय लगा होगा परतु अब यहां फोर लेन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है ।एक अधिकारी के सबाल के जववा देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि राजगीर और बिहार शरीफ के विकास के लिए क्षेत्रिय आयोजन समिति का निर्माण कर इसके विकास का खाका बनाय गया है । नौसाद अहमद ने कहा कि आप अपने उच्चाधिकारियों के आदेश का हमेशा पालन करें ।उन्होने कहा कि हमेशा ईमानदारी पूर्वक काम करें ।ईमानदारी पूर्वक किये गये काम में अगर कभी कभार कोई गलती हो जाती है तो उसे माफ व अनदेखा किया जा सकता है ।परन्तु अगर आप गलत काम करते है तो आपकी एक गलती भी आपके लिए बडी मुसीबत खडा कर सकता हैं ।वहीं सौरभ जोरवार ने कहा कि आपकी पहली पोस्टिींग हीं आपके जीवन काल का परिणाम लिख देता है ।आप इसके बाद जहां भी जायेगें आपके पहली पोस्टिींग में किये गये कार्य की छवी आपके साथ जायेगा ।आपको वहां पहूचने के पूर्व ही आपका सारा इतिहास भूगोल वहां पहूच जाता है ।अतऐव आप अपनी पहली पोस्टिींग को बहुत हीं अच्छी तरह से निभायें ।और डयूटी के प्रति हमेशा बफादार रहें ।
मौके पर राजगीर एसडीओ संजय कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर मृत्यूजंय कुमार, अमरेन्द्र कुमार,प्रशिक्षक सीवेन्द्र रंजन, रवी शंकर अरोरा, इफतेखर अहमद, सुशील कुमार ,राजीव कुमार, रवी कुमार, सूर्य प्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार, संजीव कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य प्रशिक्षु एडीएम उपस्थ्ति थे ।Conclusion:काफी प्रशन दिखे प्रशिक्षु ।
Last Updated : Apr 2, 2019, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.