ETV Bharat / city

नालंदा: अपराधियों की गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल

बीते 27 अक्टूबर को अमन अपनी दुकान पर बैठा था. आरोप है कि तभी इलाके के नंदू पासवान और उसके चार बेटों ने दुकान पर आकर उसको दो गोलियां मार दी थीं. जिसके बाद उसका इलाज जारी था.

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 1:37 PM IST

नालंदा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन होती घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोली दी है. शुक्रवार को नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के बोखरा पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

वहीं, बीते 27 अक्टूबर को अपराधियों की गोली से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.

Nalanda
रोते बिलखते परिजन

दुकान पर आकर मारी थी गोली
गौरतलब है कि बीते 27 अक्टूबर को बेखौफ अपराधियों ने सोहसराय थाना क्षेत्र निवासी अमन कुमार उर्फ टीटू रजक को गोली मार दी थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त अमन अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. आरोप है कि इसी बीच नंदू पासवान और उसके चार बेटों ने दुकान पर आकर उसको दो गोली मार दी थी. वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. उसको इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तार भी किया था. आरोप है कि घटना में शामिल एक युवक को छोड़ भी दिया गया था. वहीं, अमन की मौत के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.

अपराधियों की गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग
अमन की मौत के बाद भड़के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. इस दौरान लोगों ने 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए. इसके बाद लोगों ने पटना-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग जामकर आगजनी भी की. वहीं, लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

Nalanda
गुस्साए लोगों ने की आगजनी

गोली मारकर हत्या
जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के बोखरा पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने शिवचरण प्रसाद (30) की युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक विधायक के भाई का ड्राइवर बताया जाता है. हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया. घटनास्थल के पास एक होटल को फूंक दिया. इस दौरान घंटों सड़क जाम रहा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

Nalanda
जानकारी देता मृतक का भाई

नालंदा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन होती घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोली दी है. शुक्रवार को नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के बोखरा पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

वहीं, बीते 27 अक्टूबर को अपराधियों की गोली से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.

Nalanda
रोते बिलखते परिजन

दुकान पर आकर मारी थी गोली
गौरतलब है कि बीते 27 अक्टूबर को बेखौफ अपराधियों ने सोहसराय थाना क्षेत्र निवासी अमन कुमार उर्फ टीटू रजक को गोली मार दी थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त अमन अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. आरोप है कि इसी बीच नंदू पासवान और उसके चार बेटों ने दुकान पर आकर उसको दो गोली मार दी थी. वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. उसको इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तार भी किया था. आरोप है कि घटना में शामिल एक युवक को छोड़ भी दिया गया था. वहीं, अमन की मौत के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.

अपराधियों की गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग
अमन की मौत के बाद भड़के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. इस दौरान लोगों ने 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए. इसके बाद लोगों ने पटना-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग जामकर आगजनी भी की. वहीं, लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

Nalanda
गुस्साए लोगों ने की आगजनी

गोली मारकर हत्या
जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के बोखरा पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने शिवचरण प्रसाद (30) की युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक विधायक के भाई का ड्राइवर बताया जाता है. हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया. घटनास्थल के पास एक होटल को फूंक दिया. इस दौरान घंटों सड़क जाम रहा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

Nalanda
जानकारी देता मृतक का भाई
Intro:नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इस घटना ने पूरी तरह से बयां कर दिया है। गौरतलब है कि अमन कुमार उर्फ टीटू रजक अपनी दुकान में बैठा हुआ था इसी दौरान नंदू पासवान और उसके चार पुत्रों ने मिलकर दुकान में बैठे अमन कुमार को दो गोली मार दी। Body:इस घटना के बाद अमन कुमार पूरी तरह से जख्मी हो गया था और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि यह वारदात 27 अक्टूबर को ही घटी थी। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद तुरंत घटना में शामिल एक युवक को छोड़ भी दिया। अमन कुमार की मौत के बाद आशानगर के स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस प्रशासन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर पटना बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं लोगों ने बीच सड़क पर उतर कर आगजनी भी की। परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग और अपराधियों की सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।

बाइट--आक्रोशित ग्रामीण
बाइट--मृतक का भाई
Conclusion:परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत कर एक आरोपी को छोड़ने का भी आरोप लगाया। सड़क जाम होने से nh31 गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.