सीतामढ़ी/नालंदा: देश में आज डॉक्टर्स-डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन के बारे में सीतामढ़ी के सिविल सर्जन डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इस खास मौके पर जिले के अधिकांश सरकारी चिकित्सक को अपने कार्यालय में बुलाकर सिविल सर्जन ने मानव सेवा करने का संदेश दिया.
चिकित्सकों को शुभकामनाएं
इसके अलावा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सीएस कार्यालय पहुंचकर सिविल सर्जन और वहां उपस्थित सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी.
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
वहीं नालंदा में भी डॉक्टर्स डे के मौके पर जिला आईएमए के चिकित्सकों द्वारा शहरवासियों को तोहफा दिया गया. आईएमए के चिकित्सक हर रविवार को 3 घंटे तक जिले के मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेंगे. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी भवन में मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा.
चिकित्सा के साथ ही एक्सरे जांच भी निशुल्क
नि:शुल्क जांच के अलावा संबंधित सभी प्रकार की जांच, एक्स रे, ईसीजी सहित अन्य जांच सदर अस्पताल बिहारशरीफ में निशुल्क किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को आयोजित होने वाले इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर से नालंदा के लोगों को काफी सहूलियत होगी.