नालंदा: बिहार के राजगीर में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp shivir in Rajgir) का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. इस शिविर में जुटे कांग्रेस के नेता बिहार में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने रणनीति पर विचार कर रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress state president Madan Mohan Jha) ने कहा कि दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक समेत तमाम मुद्दों पर चिंतन किया जा रहा है. इस चिंतन शिविर में जिन विषयों पर विचार विमर्ष होगा, उससे पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'नव संकल्प' के साथ नालंदा में जुटे बिहार के दिग्गज कांग्रेसी, 'हाथ' को मजबूत करने के लिए बनाई ये रणनीति
राज्यस्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की जाएगी. इसे छः ग्रुप में बांटा गया है. साथ ही 2024 की तैयारी भी है. बैठक के बाद जो निर्णय लिया जाएगा, उसे आलाकमान को बताएंगे और पार्टी की मजबूती के लिए जो बेहतर होगा उस पर चर्चा की जाएगी. नालंदा की ऐतिहासिक धरती से शुरूआत हो रही है, उम्मीद है इसका फायदा बिहार में कांग्रेस को मिलेगा'- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
बीजेपी-जेडीयू में बेमेल शादी: उन्होंने बताया कि इस संकल्प शिविर में 6 ग्रुप में बांट कर चिंतन किया जाएगा. इस ऐतिहासिक भूमि से नव संकल्प के साथ कांग्रेस अपनी यात्रा शुरू करेगी. इससे आने वाले दिनों में कांग्रेस को काफी फायदा होगा. मदन मोहन झा ने कहा कि देश में पार्टी बड़े भाई की भूमिका में है. भले बिहार में वैसी परिस्थिति नहीं है लेकिन आने वाले चुनाव में वैसी स्थिति बनायी जायेगी जिससे कांग्रेस यहां भी बड़े भाई की भूमिका में हो. भाजपा-जदयू के बीच के संबंधों पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पुरानी बात है. यह बेमेल की शादी है. सत्ता का मेल है जो कभी भी टूट सकती है.
बिहार में खड़ा होगा कांग्रेस का संगठन: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि राष्ट्रीय चिंतन शिविर में यह संकल्प लिया गया है कि संगठन का ढांचा नए सिरे से खड़ा किया जायेगा. प्रखंड से लेकर मंडल तक की यूनिट का गठन होगा. 50 साल के नीचे के लोग संगठन में रहेंगे. आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, किसान, महिला और नौजवानों पर चर्चा होगी. इस पर विचार किया जायेगा कि आखिर क्या वजह है कि हम अपने आप को बिहार में शक्तिशाली नहीं कर पाये. आत्ममंथन कर कैसे बिहार की जनता के अनुरूप कांग्रेस शक्तिशाली बने, उस दिशा में कदम उठाये जायेंगे.
एमएलसी चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला: डॉ. शकील अहमद ने बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के संबंध में कहा कि राजगीर में शिविर और एमएलसी चुनाव के बाद ही नए प्रदेश अध्यक्ष पर कोई निर्णय लिया जाएगा. यह आयोजन देश के कुछ जगहों को छोड़कर सभी जगहों पर किया गया है. जिसका असली उद्देश्य पार्टी को मजबूत कर भाजपा को सत्ता से हटाना है. ताकि लोगों के जो जरूरी मुद्दे हैं, उसे हल किया जाए न कि धार्मिक चश्मों से देख देश का माहौल खराब किया जाए.ज्ञानवापी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला सब जुडिस है. जो कोर्ट का फैसला होगा, वो सर्वमान्य होगा. नेशनल हेराल्ड मामले पर कहा कि मोदी सरकार डर चुकी है. इसलिए इस तरह के कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर काग्रेस ने रुख में नरमी, अजीत शर्मा बोले- अभी नहीं हुई बात
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP