ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर:सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, एक अन्य घायल - सड़क हादसे में महिला की मौत

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड स्थित एनएच 57 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और जाम हटाया.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : May 15, 2021, 3:57 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां): प्रखंड क्षेत्र के गरहां पंचायत के मिर्जापुर गांव के पास एनएच 57 पर अज्ञात वाहन की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान गांव के ही मंनदेश्वर साह की पत्नी पशुपति देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने यातायात बाधित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा दिया है.

इसे भी पढ़े: अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन

दवाई लेने जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया गया है कि दम्पति मंनेश्वर साह और इसकी पत्नी पशुपति देवी दवाई लाने जा रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन सड़क के एनएच 57 पर मिर्जापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. जब सरकारी मुआवजा मिलने की बात हुई. इसके बाद सड़क जाम को आक्रोशित लोगों ने मुक्त किया. इस घटना को लेकर अहियापुर थाना मे स्वजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़े: कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती

मिला चार लाख का मुआवजा
घटना की सूचना पर बोचहां सीओ ने मृतक के स्वजन को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख रुपए के चेक राजस्व कर्मचारी के हाथों भेज दिया. जिसे कर्मचारी के सहयोगी पवन सिंह और प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह गरहां पंचायत के मुखिया भरत राय ने मृतक के स्वजन को जाकर सौंप दिया.

मुजफ्फरपुर (बोचहां): प्रखंड क्षेत्र के गरहां पंचायत के मिर्जापुर गांव के पास एनएच 57 पर अज्ञात वाहन की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान गांव के ही मंनदेश्वर साह की पत्नी पशुपति देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने यातायात बाधित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा दिया है.

इसे भी पढ़े: अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन

दवाई लेने जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया गया है कि दम्पति मंनेश्वर साह और इसकी पत्नी पशुपति देवी दवाई लाने जा रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन सड़क के एनएच 57 पर मिर्जापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. जब सरकारी मुआवजा मिलने की बात हुई. इसके बाद सड़क जाम को आक्रोशित लोगों ने मुक्त किया. इस घटना को लेकर अहियापुर थाना मे स्वजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़े: कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती

मिला चार लाख का मुआवजा
घटना की सूचना पर बोचहां सीओ ने मृतक के स्वजन को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख रुपए के चेक राजस्व कर्मचारी के हाथों भेज दिया. जिसे कर्मचारी के सहयोगी पवन सिंह और प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह गरहां पंचायत के मुखिया भरत राय ने मृतक के स्वजन को जाकर सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.