मुंबई/मुजफ्फरपुर: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझी भी नहीं थी कि मायानगरी से एक और दुखद खबर सामने आई है. बिहार के एक न्यूकमर एक्टर की मुंबई में संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक का नाम अक्षत उत्कर्ष है.
कुछ देर पहले ही पटना पहुंचा शव
मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले अक्षत मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत थे. उनके परिजनों ने अक्षत की संदेहास्पद मौत के बाद हत्या और मुंबई पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है.अक्षत विजयंत चौधरी उर्फ राजू चौधरी के बेटे थे. उनका शव मुंबई से कुछ देर पहले ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा है.
'मुंबई पुलिस ने नहीं किया सहयोग'
इस बारे में मृतक के मामा रंजीत सिंह ने कहा कि रविवार की रात लगभग 9 बजे अक्षत की अपने पिता से बात हुई थी. लेकिन इसके बाद उसी दिन देर रात उसके मौत की खबर मिली. मुंबई पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया. अब तक किसी तरह की एफआई आर भी दर्ज नहीं की गई.