ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के एक अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले बैठक में हुए थे शामिल - etv bihar

मुजफ्फरपुर में एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है. उक्त अधिकारी ने दो दिन पूर्व ही स्मार्ट सिटी की हाई लेवल मीटिंग मुजफ्फरपुर में की थी. इसमें मुजफ्फरपुर के मेयर राकेश कुमार पिंटू, कई इंजीनियर व अधिकारी भी शामिल थे. अब सभी अपनी जांच करा रहे हैं.

Corona
Corona
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 10:21 PM IST

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के एक वरीय अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव (Muzaffarpur Official Found Corona Positive) हो गये है. इस खबर के आते ही हड़कंप मच गया है क्योंकि दो दिन पूर्व वे एक बैठक में शामिल हुए थे. बताया जाता है कि वे मुजफ्फरपुर से कोलकाता गये थे. ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने परेशानी महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने अपना एंटीजन टेस्ट कराया. इसमें पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी नमूना दे दिया है. उसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्डः 352 नए केस मिले, NMCH के 75 डॉक्टर भी पॉजिटिव

इधर, संक्रमण का यह मामला सामने आने के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाए गये इस वरीय अधिकारी ने दो दिन पहले ही मेयर राकेश कुमार पिंटू (Muzaffarpur Mayor Rakesh Kumar Pintu) समेत कई इंजीनियरों व अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी की हाई लेवल मीटिंग मुजफ्फरपुर में की थी. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद बैठक में मौजूद रहे तमाम अधिकारियों और इंजीनियरों में हड़कंप मच गया है. सभी अपनी-अपनी जांच करा रहे हैं.

संक्रमित अधिकारी ने बताया है कि मुजफ्फरपुर में रहने के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. बता दें कि मुजफ्फरपुर में बीते चार दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अब तक 60 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. लगातार केस बढ़ते देख डीएम प्रणव कुमार ने जांच की संख्या दोगुनी करने का निर्देश दिया है. पॉजिटिव पाए गए लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

बताते चलें कि रविवार को नये मिले 28 कोरोना संक्रमितों के साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 61 हो गई है. रविवार को मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर नौ और सदर अस्पताल स्थित जांच केन्द्र पर आठ पॉजिटिव केस मिले. सबकी एंटीजन किट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इलाज के तय प्रोटोकॉल के तहत डॉक्टरों ने इन्हें दवा सेवन का परामर्श दिया है.

28 नये मरीजों की पुष्टि करते हुए कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने बताया कि जिला के जांच केंद्र पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल व जंक्शन पर इनकी एंटीजन किट से जांच हुई. फिलहाल सभी सामान्य हैं. आगे के लिए दवाएं बताई गई हैं. बताया जाता है कि नये मरीजों में दिल्ली से आये तीन यात्री संक्रमित मिले हैं. सबके कॉन्ट्रेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में ठंड के चलते कई जिलों में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के एक वरीय अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव (Muzaffarpur Official Found Corona Positive) हो गये है. इस खबर के आते ही हड़कंप मच गया है क्योंकि दो दिन पूर्व वे एक बैठक में शामिल हुए थे. बताया जाता है कि वे मुजफ्फरपुर से कोलकाता गये थे. ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने परेशानी महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने अपना एंटीजन टेस्ट कराया. इसमें पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी नमूना दे दिया है. उसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्डः 352 नए केस मिले, NMCH के 75 डॉक्टर भी पॉजिटिव

इधर, संक्रमण का यह मामला सामने आने के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाए गये इस वरीय अधिकारी ने दो दिन पहले ही मेयर राकेश कुमार पिंटू (Muzaffarpur Mayor Rakesh Kumar Pintu) समेत कई इंजीनियरों व अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी की हाई लेवल मीटिंग मुजफ्फरपुर में की थी. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद बैठक में मौजूद रहे तमाम अधिकारियों और इंजीनियरों में हड़कंप मच गया है. सभी अपनी-अपनी जांच करा रहे हैं.

संक्रमित अधिकारी ने बताया है कि मुजफ्फरपुर में रहने के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. बता दें कि मुजफ्फरपुर में बीते चार दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अब तक 60 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. लगातार केस बढ़ते देख डीएम प्रणव कुमार ने जांच की संख्या दोगुनी करने का निर्देश दिया है. पॉजिटिव पाए गए लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

बताते चलें कि रविवार को नये मिले 28 कोरोना संक्रमितों के साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 61 हो गई है. रविवार को मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर नौ और सदर अस्पताल स्थित जांच केन्द्र पर आठ पॉजिटिव केस मिले. सबकी एंटीजन किट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इलाज के तय प्रोटोकॉल के तहत डॉक्टरों ने इन्हें दवा सेवन का परामर्श दिया है.

28 नये मरीजों की पुष्टि करते हुए कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने बताया कि जिला के जांच केंद्र पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल व जंक्शन पर इनकी एंटीजन किट से जांच हुई. फिलहाल सभी सामान्य हैं. आगे के लिए दवाएं बताई गई हैं. बताया जाता है कि नये मरीजों में दिल्ली से आये तीन यात्री संक्रमित मिले हैं. सबके कॉन्ट्रेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में ठंड के चलते कई जिलों में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 2, 2022, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.