मुजफ्फरपुर: जिला समाहरणालय पर मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी और काम की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एक तरफ सभा कक्ष में जिला के प्रभारी मंत्री और सभी विधायक बैठक कर रहे थे, तो दूसरी ओर कक्ष के बाहर मनरेगा के मजदूर प्रदर्शन करते नजर आए.
मजदूरों में आक्रोश
'हर हाथ को काम दो, काम को पूरा दाम दो' नारे के साथ मनरेगा के मजदूर जिला समाहरणालय पर जमकर धरना प्रदर्शन करते नजर आए. मजदूरों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पिछले 6 महीने से काम नहीं मिला है. पहले भी उनलोगों ने जितना काम किया है, उसका भुगतान नहीं हुआ है.
काम नहीं मिलने तक चलेगा धरना प्रदर्शन
बता दें कि पिछले 6 महीने से काम नहीं मिलने पर जिले के विभिन्न पंचायत से मजदूरों ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया. मजदूरों की मांग है कि सरकार ने जो कानून बनाया है, उसके तहत काम भी होना चाहिए. मजदूरों ने काम नहीं मिलने तक जिला समाहरणालय में धरना देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- पटना: बूथ स्थानांतरण के खिलाफ पैक्स मतदाताओं ने प्रखंड कार्यालय पर किया हंगामा