मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है (Complete Liquor Ban in Bihar) इसके बावजूद अवैध शराब कारोबार (illegal liquor business in Muzaffarpur) तेजी से फलफूल रहा है. पुलिस भी शराब तस्करी (Alcohol Smuggling) और पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैें. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में जिले में एक दिन में 77 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश पर जमकर बरसे आनंद मोहन, कहा- 'इतनी ही नफरत है तो मुझे जेल में मरवा दें गोली'
गौरतलब है कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार अवैध शराब से हो रही मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार द्वारा पूर्ण शराबबंदी पर समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा के बाद कई फैसले लिए गए और यह साफ कर दिया गया कि किसी भी कीमत पर शराबबंदी में अवैध शराब पीने-बेचने की छूट नहीं मिलेगी जिसके बाद पुलिस की सख्ती और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार
यहां तक की गाइडलाइन मिली है कि स्थानीय थाना अध्यक्ष और चौकीदार अगर शराब मिलता है तो इसके जिम्मेदार होंगे. साथ ही साथ इनके ऊपर के लोगों पर भी कार्रवाई होगी. इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने भी जिले के सभी इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. चाहे वह शराब पीने वाला हो चाहे बेचने वाला हो या फिर बनाने वाले सभी के खिलाफ या यूं कहें कि पुलिस शराब धंधेबाजों पर अब कहर बरपा रही है तो गलत नहीं होगा.
मुजफ्फरपुर में इसी कड़ी में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 1 दिन में महिला-पुरुष समेत 77 लोगों को धर दबोचा है जिसमें दर्जनों लीटर अवैध शराब भी बरामद हुए सबसे अधिक पूर्वी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी हुई. डीएसपी मनोज पांडे ने बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब से समझौता नहीं किया जाएगा और अगर कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी ऐसा सोचता भी है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का
वहीं, पश्चिमी और सरैया क्षेत्र में भी अवैध शराब को लेकर गिरफ्तारी हुई है. कुल मिलाकर कहा जाए तो जिस तरह से पुलिस की कार्रवाई चल रही है अगर यह लगातार चलती रहेगी तो अवैध शराब कारोबारियों पर शामत ही आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- राजधानी में स्मैक तस्करों का बोलबाला, शातिर स्मगलर सहित 3 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- मोतिहारी जेल में बंद अमित शाह की पंचायत चुनाव में जीत, शराब तस्करी का चल रहा केस
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.