मुजफ्फरपुर, सीवान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीनापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे. यहां नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने करते बिहार विकास के रास्ते पर है और सबका विकास हो रहा है.
अपनी चुनावी सभा में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें थका हुआ बताया जा रहा है, लेकिन वे बताएं कि उन्होंने कब विश्राम किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लगातार काम करने का ही नतीजा है कि अपराध के मामले में टॉप पर रहने वाला बिहार अब 23 वें पायदान पर है. अब यह उपलब्धी विरोधियों को पसंद नहीं आ रही है.
सीएम ने तेजस्वी को दिया जवाब
सीएम ने तेजस्वी के द्वारा बिहार के युवाओं को रोजगार दिए जाने की घोषणा पर भी मंच से जवाब दिया. सीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनके माता पिता के राज में कितनों को नौकरी मिली इसका भी खुलासा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बोलना बहुत आसान है करके दिखाना बहुत मुश्किल है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी मीनापुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
-
मधेपुरा: समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने में जुटी सुभाषिनी यादवhttps://t.co/Rv6osz2rrr
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मधेपुरा: समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने में जुटी सुभाषिनी यादवhttps://t.co/Rv6osz2rrr
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 22, 2020मधेपुरा: समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने में जुटी सुभाषिनी यादवhttps://t.co/Rv6osz2rrr
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 22, 2020
सीवान के दरौंधा में चुनावी सभा
वहीं, सीवान में नीतीश कुमार ने दरौंधा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी करनजीत सिंह के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे. रविशंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार के चलाए गए कार्यों का उल्लेख किया. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी सरकार के समय हुए अपराधों की चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने तेजस्वी पर भी निशाना साधा और कहा कि महागठबंधन के पोस्टर से माताजी और पिताजी का फोटो गायबकर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया उनका फोटो होगा तो लोग को सीवान में जो आतंक का जो राज था उसकी भी याद आएगी.
-
लालू के ट्वीट पर बोले संजय झा- भ्रष्टाचार के आरोप में बंद कैदी बेदाग सीएम को दे रहा प्रवचनhttps://t.co/usKhfki0MD
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लालू के ट्वीट पर बोले संजय झा- भ्रष्टाचार के आरोप में बंद कैदी बेदाग सीएम को दे रहा प्रवचनhttps://t.co/usKhfki0MD
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 22, 2020लालू के ट्वीट पर बोले संजय झा- भ्रष्टाचार के आरोप में बंद कैदी बेदाग सीएम को दे रहा प्रवचनhttps://t.co/usKhfki0MD
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 22, 2020
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या रोजगार का क्षेत्र, लड़कियों की पढ़ाई हो सभी क्षेत्र में उन्होंने काम किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से एक बार फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनाने की अपील की.