ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में नाबालिग की हत्या, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप - minor murdered

मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. मृतका के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Muzaffarpur
Muzaffarpur
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 11:31 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला अंतर्गत मीनापुर थाना (Meenapur Police Station) क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसका शव को एक खेत से बरामद किया गया. लोग जब खेत में काम करने के लिए पहुंचे तो उनकी नजर लाश पर पड़ी. उसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. किशोरी के परिजनों ने सामूहित दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, सीओ के वाहन में तोड़फोड़

किशोरी की हत्या के मामले में उसी गांव के शिवपूजन (25) व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. शिवपूजन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव नारायण राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें एक नामजद व तीन अज्ञात आरोपित बनाए गए हैं. नामजद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों व दुष्कर्म की पुष्टि होगी. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

मुजफ्फरपुर में नाबालिग की हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि शिवपूजन और किशोरी के परिवार में पहले से विवाद चल रहा था. एक साल पूर्व उसी चौर में किशोरी के दादा पर शिवपूजन की भाभी से छेड़खानी करने का आरोप लगा था. इससे आक्रोशित शिवपूजन के परिवार वालों ने उसे पकड़कर मारपीट की थी. लोक-लज्जा के भय से वह गांव से भाग गया था. बाद में उसे गांव बुलाया गया.

तब इस मामले को लेकर तब गांव में पंचायत बैठी. पंचों ने मामले की लीपापोती कर दी. पंचायती में ही शिवपूजन ने गुस्से में आकर चेतावनी दी थी कि अगर वह भी उसके परिवार की बहू-बेटी के साथ ऐसी ही हरकत करेगा तो पंच लोगों को इसी तरह फैसला करना होगा.

बताया जाता है कि किशोरी अपने पिता के साथ धान काटने खेत में गई थी. दोपहर बाद वह अकेले खेत से घर के लिए चली लेकिन नहीं पहुंची. जब उसके पिता घर पहुंचे और किशोरी के घर नहीं पहुंचने की बात सुनी तो सब चिंतित हो गए. खोजबीन शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला. शुक्रवार को लगभग पांच बजे चौर के सिसबनी में किशोरी की लाश मिली. उसके स्वजनों ने शव की पहचान की. उसकी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

सूचना पर मीनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया. इस मामले में मीनापुर थाना में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के नाम पर मुजफ्फरपुर में 52200 की ठगी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला अंतर्गत मीनापुर थाना (Meenapur Police Station) क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसका शव को एक खेत से बरामद किया गया. लोग जब खेत में काम करने के लिए पहुंचे तो उनकी नजर लाश पर पड़ी. उसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. किशोरी के परिजनों ने सामूहित दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, सीओ के वाहन में तोड़फोड़

किशोरी की हत्या के मामले में उसी गांव के शिवपूजन (25) व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. शिवपूजन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव नारायण राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें एक नामजद व तीन अज्ञात आरोपित बनाए गए हैं. नामजद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों व दुष्कर्म की पुष्टि होगी. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

मुजफ्फरपुर में नाबालिग की हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि शिवपूजन और किशोरी के परिवार में पहले से विवाद चल रहा था. एक साल पूर्व उसी चौर में किशोरी के दादा पर शिवपूजन की भाभी से छेड़खानी करने का आरोप लगा था. इससे आक्रोशित शिवपूजन के परिवार वालों ने उसे पकड़कर मारपीट की थी. लोक-लज्जा के भय से वह गांव से भाग गया था. बाद में उसे गांव बुलाया गया.

तब इस मामले को लेकर तब गांव में पंचायत बैठी. पंचों ने मामले की लीपापोती कर दी. पंचायती में ही शिवपूजन ने गुस्से में आकर चेतावनी दी थी कि अगर वह भी उसके परिवार की बहू-बेटी के साथ ऐसी ही हरकत करेगा तो पंच लोगों को इसी तरह फैसला करना होगा.

बताया जाता है कि किशोरी अपने पिता के साथ धान काटने खेत में गई थी. दोपहर बाद वह अकेले खेत से घर के लिए चली लेकिन नहीं पहुंची. जब उसके पिता घर पहुंचे और किशोरी के घर नहीं पहुंचने की बात सुनी तो सब चिंतित हो गए. खोजबीन शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला. शुक्रवार को लगभग पांच बजे चौर के सिसबनी में किशोरी की लाश मिली. उसके स्वजनों ने शव की पहचान की. उसकी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

सूचना पर मीनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया. इस मामले में मीनापुर थाना में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के नाम पर मुजफ्फरपुर में 52200 की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.