ETV Bharat / city

बेटी की शादी के लिए दिया था कर्ज, लौटाने को कहा तो ले ली जान - Muzaffarpur

कर्ज में दिये हुए पैसे मांगने पर मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना के अंजाम देने को बाद आरोपी फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 11:51 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला अंतर्गत कथैया थाना क्षेत्र के जसौली में कर्ज में दिया गया पैसा मांगना एक व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हुआ. पैसे लौटाने के लिए कहने पर एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या (Beaten to Death) कर दी गई. मृतक की पहचान 55 वर्षीय कोदई महतो के रूप में हुई है. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हत्या का आरोपी शख्स 13 वर्षीय किशोरी के साथ कर रहा था 'गंदा काम', तभी..

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने अपने ही गांव के धनई महतो को बेटी की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए कर्ज दिये थे. वह उसी पैसे को लौटाने की मांग कर रहा था. धनई महतो पैसे लौटाने में टालमटोल कर रहा था.

शनिवार को कोदई महतो पैसे मांगने के लिए अपने पड़ोसी धनई महतो के घर पहुंचा था. बताया जाता है कि आरोपी ने पहले गाली-गलौज की. उसके बाद कोदई महतो से मारपीट शुरू हो गयी. इसी क्रम में धनई महतो और उसके बेटों ने लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से कोदई महतो पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने एक बदमाश को दबोचा फिर की धुनाई

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला अंतर्गत कथैया थाना क्षेत्र के जसौली में कर्ज में दिया गया पैसा मांगना एक व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हुआ. पैसे लौटाने के लिए कहने पर एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या (Beaten to Death) कर दी गई. मृतक की पहचान 55 वर्षीय कोदई महतो के रूप में हुई है. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हत्या का आरोपी शख्स 13 वर्षीय किशोरी के साथ कर रहा था 'गंदा काम', तभी..

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने अपने ही गांव के धनई महतो को बेटी की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए कर्ज दिये थे. वह उसी पैसे को लौटाने की मांग कर रहा था. धनई महतो पैसे लौटाने में टालमटोल कर रहा था.

शनिवार को कोदई महतो पैसे मांगने के लिए अपने पड़ोसी धनई महतो के घर पहुंचा था. बताया जाता है कि आरोपी ने पहले गाली-गलौज की. उसके बाद कोदई महतो से मारपीट शुरू हो गयी. इसी क्रम में धनई महतो और उसके बेटों ने लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से कोदई महतो पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने एक बदमाश को दबोचा फिर की धुनाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.