मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती और लूटपाट गिरोह का भांडाफोड़ (Loot Gang Exposed by Muzaffarpur Police) किया है. चोरी जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके अपराधी कुणाल कुमार को उसके 2 साथी को गिरफ्तार किया है. जिले के गायघाट इलाके में राहगीरों से लूटपाट और मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान तीन बदमाशों को दबोचा गया है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में लाखों की डकैती, असलहे के दम पर परिवार को बंधक बनाकर लूटा
पूछताछ में गिरोह की दी जानकारी: पूछताछ में तीनों आरोपितों ने कई राहगीरों से लूटपाट करने की बात स्वीकार की है. साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य कई के नाम और ठिकाने की जानकारी दी जिसपर पुलिस की आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस पूछताछ में तीनों की पहचान गायघाट के महमदपुरा सुरा निवासी कुणाल कुमार,सेनिया निवासी विकास कुमार और कोदई निवासी मनोहर कुमार के रूप में हुई हैं.
स्मैक का भी करता था धंधा: ये सभी विभिन्न इलाकों में घूमकर वारदात को अंजाम देते हैं. साथ ही स्मैक का भी धंधा करता था. बताया गया कि शनिवार की रात भी ये सभी जारंग डीह के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए ही जुटे थे.इसी बीच पुलिस ने इन सभी को पकड़ा. ये तीनों लूटपाट करने को आए थे.
"गायघाट समेत अन्य थाना क्षेत्रों में करीब दो दर्जन से अधिक लूटपाट कर चुके हैं. पूर्व की घटनाओं में संलिप्तता सामने आई है, इसके मदेनजर उन केसों में रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है." - अनूप कुमार, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें: चुनाव में मिली हार तो आर्थिक तंगी से परेशान मुखिया प्रत्याशी ने शुरू कर दिया लूटपाट, पुलिस ने यूं दबोचा