मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी लागू है. सरकार की सख्ती के बाद पुलिस शराबबंदी का पालन कराने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस (Crime In Muzaffapur ) नये साल को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में (Liquor Seized In Muzaffarpur) विदेशी शराब जब्त किया है. इसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : मोतिहारी में 70 लाख रुपये की शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार
डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और मद्य निषेध की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक अवैध विदेशी शराब पुलिस ने जब्त किया है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि नए साल को देखते हुए अवैध शराब कारोबारी जिले में अवैध शराब के खेप लेकर तैयारी चल रही है. सूचना के आधार पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है.
पुलिस कारोबारी पुलिस की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थी तभी अचानक कई टीमें बनाकर कई मार्गों से एक साथ रेड किया गया. जिसमें यह कामयाबी हाथ लगी है. अब तक कितना कार्टन अवैध शराब जब्त हुई है. इसकी गिनती नहीं हुई है लेकिन लगभग 300 से अधिक कार्टन अवैध शराब जब्त किया गया है. इस ट्रक में साथ ही साथ पुलिस की टीम शराब कारोबारियों का शिनाख्त कर कार्रवाई में जुटी है. कई जगह पर छापेमारी भी चल रही है. शराब कारोबारियों की हर चाल पर पुलिस की नजर है. जल्द ही शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ें:जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP