मुजफ्फरपुर: बिहार में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Bepartment) का हैरतअंगेज कारनामा बीच-बीच में सरकार के दावों की पोल खोल देता है. कभी कोरोना जांच (Corona Test) में भारी पैमाने पर धांधली की खबर सामने आती है तो कभी टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर अनियमितता की. अब एक बार फिर कुछ इसी प्रकार का मामला सामने आया है जो कर्मचारियों की लापरवाही का जीता-जागता नमूना है.
ये भी पढ़ें: पहलू खान लिंचिंग केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के कांटी इलाके के एक आदमी की मौत के छह माह बाद उसके दूसरे डोज का मैसेज आया है. मैसेज आने के बाद घर वाले परेशान हैं. आखिर कौन सा भूत आकर कोरोना (Covid-19) का टीका लेकर चला गया. अब इसे लेकर कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत डाटा अपलोड पर सवाल उठ रहा है. इसकी शिकायत सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा (Civil Surgeon Dr. Vinay Kumar Sharma) के पास पहुंची है. उन्होंने कांटी पीएचसी प्रभारी से इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है.
सीएस ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जिस व्यक्ति की मौत हो गई है, टीकाकरण के लिए किस तरह से उसका आधार कार्ड जांच कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया. यह बहुत बड़ी लापरवाही है. वैसे सीएस ने माना कि टीका देने के लिए तो सरकारी कर्मी हैं लेकिन उससे संबंधित जांच के लिए कुछ स्वयंसेवक, जो मोबाइल चलाने में दक्ष हैं, उनकी भी सेवाएं ली जा रही हैं. आखिर किस स्तर से यह चूक हुई है, इसकी जांच होगी. सीएस ने कहा कि संबंधित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
इसके बावजूद मीडियाकर्मियों के माध्यम से यह जानकारी आने के बाद वे अपने स्तर से छानबीन करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी की मौत हो गयी है लेकिन उसका आधार कार्ड तो रहता ही है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर हकीकत क्या है. सीएस ने बताया कि उनको जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से कांटी इलाके का एक आदमी कोरोना पीड़ित होने के बाद इलाजरत था. उसकी मौत एक निजी अस्पताल में हो गई थी. उसके बाद उसके आश्रित को सरकारी मुआवजा भी मिल गया.
उसके बाद अब उसके कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने का मैसेज जा रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि चाहे सरकार लाख दावे करे लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कामकाज को लेकर बीच-बीच में सवाल उठता ही रहता है. कभी-कभी भारी लापरवाही के मामले भी सामने आते हैं.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 27, CS बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द होगी फॉगिंग
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप