ETV Bharat / city

बीच नदी में ले रहे थे सेल्फी; डूबने से 3 की मौत, एक को निकाला गया बाहर - four students drowned while taking selfie

सेल्फी लेने के बाद टिक-टॉक वीडियो बनाने के दौरान नदी में चार छात्र डूब गए. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पर सेल्फी लेने के दौरान हादसा हुआ. एक को रेसक्यू किया गया.

सेल्फी लेने के दौरान गंडक नदी में डूबे चार छात्र
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 6:51 PM IST


मुजफ्फरपुर: जिले के संगमघाट में नहाने गए चार छात्र गंडक नदी में डूब गए. तीन की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पर सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ.

drowning in Muzaffarpur
मौके पर उमड़ी भीड़

नहाने के दौरान तेज धारा में बहे छात्र
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चारों छात्र ब्रह्मपुरा राहुल नगर के रहने वाले हैं. ये सभी दसवीं कक्षा के छात्र हैं और स्कूल बंक करके नदी किनारे पहुंचे थे. संगम घाट पुल से करीब 1 किलोमीटर दूर नदी तट पर बिल्कुल सुनसान जगह देख ये छात्र वहां रुके. इसके कुछ देर बाद चारों ने नदी में छलांग लगा दी.नहाने के दौरान ही तीन छात्र पानी की तेज धारा में बहने लगे.

drowning in Muzaffarpur
रेस्क्यू किए गए छात्र से बात करती पुलिस

एक छात्र को किया गया रेस्क्यू
रेस्क्यू किए गए छात्र की पहचान स्थानीय सुबोध सिंह के बेटे आकाश के रूप में हुई है. दूसरे छात्रों का नाम उसने प्रिंस कुमार, आयुष्मान और पीयूष कुमार बताया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 4 छात्र नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान सभी बहने लगे. एक को बचा लिया गया है. तीन की मौत हो गई है.

सेल्फी लेने के दौरान गंडक नदी में डूबे चार छात्र


मुजफ्फरपुर: जिले के संगमघाट में नहाने गए चार छात्र गंडक नदी में डूब गए. तीन की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पर सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ.

drowning in Muzaffarpur
मौके पर उमड़ी भीड़

नहाने के दौरान तेज धारा में बहे छात्र
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चारों छात्र ब्रह्मपुरा राहुल नगर के रहने वाले हैं. ये सभी दसवीं कक्षा के छात्र हैं और स्कूल बंक करके नदी किनारे पहुंचे थे. संगम घाट पुल से करीब 1 किलोमीटर दूर नदी तट पर बिल्कुल सुनसान जगह देख ये छात्र वहां रुके. इसके कुछ देर बाद चारों ने नदी में छलांग लगा दी.नहाने के दौरान ही तीन छात्र पानी की तेज धारा में बहने लगे.

drowning in Muzaffarpur
रेस्क्यू किए गए छात्र से बात करती पुलिस

एक छात्र को किया गया रेस्क्यू
रेस्क्यू किए गए छात्र की पहचान स्थानीय सुबोध सिंह के बेटे आकाश के रूप में हुई है. दूसरे छात्रों का नाम उसने प्रिंस कुमार, आयुष्मान और पीयूष कुमार बताया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 4 छात्र नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान सभी बहने लगे. एक को बचा लिया गया है. तीन की मौत हो गई है.

सेल्फी लेने के दौरान गंडक नदी में डूबे चार छात्र
Intro:मुजफ्फरपुर के संगमघाट में नहाने गए चार छात्र डूबे ,तीन अब भी लापता है अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पर सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा ।मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लापता छात्र की तलाश में जुटी हुई है लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सका है ।



Body:अहियापुर संगम घाट में बुधवार की सुबह नहाने गए 4 छात्र डूबे एक किसी तरह बचकर निकल गया लेकिन 3 छात्रों का अब तक पता नहीं चला घटना की जानकारी मिलते ही अहियापुर थाना के साथ एसडीआरएफ की टीम संगम घाट पहुंची और लापता छात्रों को खोजने में जुट गई स्थानीय मछुआरों की भी मदद ली जा रही है । पुलिस छानबीन में पता चला है कि चारों छात्र ब्रह्मपुरा राहुल नगर के रहने वाले हैं सभी दसवीं कक्षा के छात्र हैं सुबह में सभी नहाने निकले थे संगम घाट पुल से करीब 1 किलोमीटर दूर नदी तट पर बिल्कुल सुनसान जगह देख वहां पहुंचे कपड़े उतारने के बाद चारों ने नदी में छलांग लगा दी इसी दौरान तीन छात्र पानी की तेज धारा में बह गए नदी से बचकर निकलने वाले छात्र की पहचान राहुल नगर के सुबोध सिंह के पुत्र आकाश के रूप में हुई है वहीं अन्य छात्रों का नाम उसने प्रिंस कुमार आयुष्मान और पीयूष कुमार बताया है पुलिस इन सभी के परिजन से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है संगम घाट में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है ।
बाइट आकाश कुमार प्रत्यक्षदर्शि ।
बाइट ललन झा दरोगा , अहियापुर थाना मुजफ्फरपुर ।


Conclusion:हालांकि की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग जुट गए , लोगों ने बताया कि आए दिन यहाँ हादसा होते रहता है ।
Last Updated : Aug 7, 2019, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.