मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 5 बच्चों में से 2 बच्चे की डूबने से मौत हो गई. डूबने की खबर से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वहीं, परिजनों में मातम का महौल व्याप्त हो गया.
मृतक के परिजन ने बताया कि बच्चों ने बताया कि पास में ही दोस्त के घर जा रहे हैं. लेकिन वह यहां नदी में नहाने आ गया. डूबने वाले बच्चे पक्की सराय और पानी टंकी के आस-पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
शव की तलाश जारी
इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चों के शव की तलाश शुरू कर दिया. डूबे हुए बच्चों के शव को स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम ढूंढने में लगी है.