ETV Bharat / city

सदर अस्पताल में शुरू हुई सिटी स्कैन की सुविधा, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन - मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल

सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर कल्पना डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की मदद से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिले में मरीजों की काफी दिनों से मांग थी कि सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

City scan facility started
City scan facility started
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:40 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगातार नई योजनाओं की घोषणा के साथ सरकारी अस्पतालों में नए-नए उपकरण लगाए जा रहे हैं. इसी मकसद से सदर अस्पताल में सिटी स्कैन जांच की सेवा शुरू की गयी है. इससे अब जिलेवासियों को सिटी स्कैन कराने के लिए निजी और महंगे सेंटरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

बता दें कि सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर कल्पना डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की मदद से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिले में मरीजों की काफी दिनों से मांग थी कि सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए. मरीजों को जांच के लिए निजी सिटी स्कैन केंद्रों पर नहीं जाना होगा.

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश
'अब मरीजों को जांच के लिए निजी पैथोलॉजी केंद्रों पर नहीं जाना होगा. मालूम हो कि निजी जांच घरों में जांच कराने के लिए मरीजों को 2000 से 3000 रुपए देना होता है. गरीब तबकों के मरीजों के लिए यह राशि भुगतान करना काफी कष्टकारक होता है. मरीजों की संख्या और बीमारी के अनुसार त्वरित एक्स-रे मशीन लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिया है. इसलिए सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा बहाल की गई है.' - डॉ. चंद्रशेखर, सिंहजिलाधिकारी

देखें वीडियो

सदर अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर
'कल्पना डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की मदद से सिटी स्कैन मशीन लगाने की पहल की गयी है. इस पहल के तहत सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा प्रत्येक दिन 24 घंटे सेवा दी जाएगी. जहां मस्तिष्क से सम्बंधित बीमारियां दुर्घटना आदि संबंधित समस्याओं में सिटी स्कैन सबसे उपयोगी महत्वपूर्ण और आवश्यक जांच है. पेट और छाती के अंदरूनी अंगों, फेफड़ों, लीवर आदि के कैंसर की विभिन्न अवस्थाओं की जानकारी भी सिटी स्कैन द्वारा प्राप्त की जा सकती है. जिससे सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी सुविधा होगी.' - कुमार राणा, प्रोजेक्ट हेड, कल्पना डायग्नोस्टिक

मुजफ्फरपुर: जिले में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगातार नई योजनाओं की घोषणा के साथ सरकारी अस्पतालों में नए-नए उपकरण लगाए जा रहे हैं. इसी मकसद से सदर अस्पताल में सिटी स्कैन जांच की सेवा शुरू की गयी है. इससे अब जिलेवासियों को सिटी स्कैन कराने के लिए निजी और महंगे सेंटरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

बता दें कि सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर कल्पना डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की मदद से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिले में मरीजों की काफी दिनों से मांग थी कि सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए. मरीजों को जांच के लिए निजी सिटी स्कैन केंद्रों पर नहीं जाना होगा.

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश
'अब मरीजों को जांच के लिए निजी पैथोलॉजी केंद्रों पर नहीं जाना होगा. मालूम हो कि निजी जांच घरों में जांच कराने के लिए मरीजों को 2000 से 3000 रुपए देना होता है. गरीब तबकों के मरीजों के लिए यह राशि भुगतान करना काफी कष्टकारक होता है. मरीजों की संख्या और बीमारी के अनुसार त्वरित एक्स-रे मशीन लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिया है. इसलिए सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा बहाल की गई है.' - डॉ. चंद्रशेखर, सिंहजिलाधिकारी

देखें वीडियो

सदर अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर
'कल्पना डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की मदद से सिटी स्कैन मशीन लगाने की पहल की गयी है. इस पहल के तहत सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा प्रत्येक दिन 24 घंटे सेवा दी जाएगी. जहां मस्तिष्क से सम्बंधित बीमारियां दुर्घटना आदि संबंधित समस्याओं में सिटी स्कैन सबसे उपयोगी महत्वपूर्ण और आवश्यक जांच है. पेट और छाती के अंदरूनी अंगों, फेफड़ों, लीवर आदि के कैंसर की विभिन्न अवस्थाओं की जानकारी भी सिटी स्कैन द्वारा प्राप्त की जा सकती है. जिससे सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी सुविधा होगी.' - कुमार राणा, प्रोजेक्ट हेड, कल्पना डायग्नोस्टिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.