मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बखरी में प्रॉपर्टी डीलर अजय राय की हत्या कर दी गई. गांव के लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष है. पोस्टमॉर्टम के बाद गुरूवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने एनएच 77 पर शव रखकर घंटों हंगामा किया.
24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन
जाम की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
पूरा मामला
बुधवार को हरपुर बखरी गांव में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर अजय राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त अजय राय अपने घर में था. बाइक पर सवार होकर आए दर्जन भर लोगों में से 2 अपराधियों ने घर में घुसकर अजय पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गोलियों की अवाज सुनकर आए परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें पास के एसकेएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इस घटना में अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों और गांव वालों में काफी गुस्सा है.