मधुबनी: जिले के कलुआही प्रखंड अंतर्गत नरार गांव में एक 65 वर्ष की बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई. महिला दिल्ली में अपने बेटे के पास गई थी और वहीं एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी. महिला 22 अप्रैल को दिल्ली से रवाना हुई थी, और 23 अप्रैल को अपने गांव पहुंची.
डीएमसीएच में जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लॉक डाउन जारी होने के बाद दिल्ली में फंस गई थी. उसके बाद इन्होंने किसी तरह एक एंबुलेंस का इंतजाम किया और उसके जरिए अपने गांव पहुंची. बताया जा रहा है कि उस एंबुलेंस में और आठ लोग भी थे, जिनमें दो मरकज के शख्स भी शामिल हैं. गांव पहुंचने के बाद पंचायत के जन प्रतिनिधि ने प्रशासन से महिला के आने की शिकायत की. इसके बाद उनका ब्लड सैंपल जांच के लिये डीएमसीएच भेजा गया, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी.
ग्रामीणों में डर का माहौल
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की, तबसे ग्रामीणों में डर का माहौल है. सभी खुद ही सतर्कता बरत रहे हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. वहीं एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि हमे प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. हमने खुद ही गांव की गलियों को बांस बल्ले से सील कर दिया है.