ETV Bharat / city

अंधविश्वास: सांप काटने से मरी बच्ची को जिंदा करने के लिए तांत्रिक ने सांप से बार-बार कटवाया

किसी स्थानीय ने परिजनों से कह दिया कि अगर सांप इस बच्ची का जहर चूस ले, तो यह बच जाएगी. आनन-फानन में एक तांत्रिक कहीं से एक सांप पकड़ लाया और बच्ची को जिंदा करने का दावा करने लगा, जिसके बाद वहां तमाशा शुरु हो गया.

तमाशा
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:49 PM IST

मधुबनी: इस वैज्ञानिक युग में जिले में एक अंधविश्वास का खेल सामने आया है. मामला जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय के वॉर्ड नम्बर-10 का है. जहां सांप काटने से मर चुकी बच्ची को तांत्रिक ने दावा किया कि सांप से दोबारा डसवाकर वह बच्ची को जिंदा कर देगा.

अंधविश्वास का तमाशा

अंधविश्वास का हैरान करने वाला खेल
स्थानीय निवासी अनिल ठाकुर की 5 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी घर के बाहर खेल रही थी. अचानक एक सांप ने उसे काट लिया. परिजन लड़की को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद एक ऐसा अंधविश्वास का खेल शुरू हुआ, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. किसी स्थानीय ने परिजनों से कह दिया कि अगर सांप इस बच्ची का जहर चूस ले, तो यह बच जाएगी. आनन-फानन में एक तांत्रिक कहीं से एक सांप पकड़ लाया और बच्ची को जिंदा करने का दावा करने लगा. जिसके बाद वहां तमाशा शुरु हो गया.

मधुबनी
सांप से डसवाकर जीवित करने की कोशिश

तांत्रिक का तमाशा
मृतक सोनाक्षी को जहां सांप ने पहले डसा था, उसी जगह पर फिर से डसवाया गया. अंधेरी कोठरी में बहुत हीं कम प्रकाश में बार-बार सांप से सोनाक्षी को डसवाया गया. यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा. जब काफी प्रयास के बाद भी बच्ची जीवित नहीं हो सकी, तब सब ने प्रयास करना छोड़ दिया.

मधुबनी: इस वैज्ञानिक युग में जिले में एक अंधविश्वास का खेल सामने आया है. मामला जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय के वॉर्ड नम्बर-10 का है. जहां सांप काटने से मर चुकी बच्ची को तांत्रिक ने दावा किया कि सांप से दोबारा डसवाकर वह बच्ची को जिंदा कर देगा.

अंधविश्वास का तमाशा

अंधविश्वास का हैरान करने वाला खेल
स्थानीय निवासी अनिल ठाकुर की 5 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी घर के बाहर खेल रही थी. अचानक एक सांप ने उसे काट लिया. परिजन लड़की को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद एक ऐसा अंधविश्वास का खेल शुरू हुआ, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. किसी स्थानीय ने परिजनों से कह दिया कि अगर सांप इस बच्ची का जहर चूस ले, तो यह बच जाएगी. आनन-फानन में एक तांत्रिक कहीं से एक सांप पकड़ लाया और बच्ची को जिंदा करने का दावा करने लगा. जिसके बाद वहां तमाशा शुरु हो गया.

मधुबनी
सांप से डसवाकर जीवित करने की कोशिश

तांत्रिक का तमाशा
मृतक सोनाक्षी को जहां सांप ने पहले डसा था, उसी जगह पर फिर से डसवाया गया. अंधेरी कोठरी में बहुत हीं कम प्रकाश में बार-बार सांप से सोनाक्षी को डसवाया गया. यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा. जब काफी प्रयास के बाद भी बच्ची जीवित नहीं हो सकी, तब सब ने प्रयास करना छोड़ दिया.

Intro:Body:मधुबनी
इस वैज्ञानिक युग मे अंधविश्वास का खेल सामने आया है।साँप से कटवाया गया लड़की को ज़िंदा करने अंधविश्वास का भयानक खेल का सामने आया है।जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय के वार्ड नम्बर-10 के निवासी अनिल ठाकुर की 5 वर्षीया पुत्री सोनाक्षी खेल रही थी घर के बाहर जहाँ अचानक एक साँप ने उसे डँस लिया । लड़की के परिजन उसे अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । अब इसके बाद शुरू हुई रोंगटे खड़े कर देनेवाली वह वारदात जिसे देख पाना भी सबके वश की बात नहीं । आस-पास के किसीने कह दिया कि अगर साँप इस बच्ची का जहर चूस ले तो यह बच जाएगी । आनन फानन में एक तांत्रिक कहीं से साँप पकड़ लाया और बच्चे को जिंदा करने का दावा करने लगा। और फिर जहाँ उस लड़की सोनाक्षी को साँप ने डँसा था उस जगह फिर से डँसवाया जाने लगा । अंधेरी कोठरी में बहुत कम प्रकाश में बार-बार साँप से सोनाक्षी को डँसवाया गया लेकिन सोनाक्षी बच न सकी ।आज के पढ़े-लिखे सभ्य समाज में घटना एक दाग जैसी ही है ।मृतक के परिजन अमर कुमार ठाकुर ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चे की सर्पडंस से मौत हो गई अस्पताल ले गया डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया लेकिन एक तांत्रिक साधना में माध्यम से जिंदा करने की दावा किया गया दुबारा साप से बच्चे को कटवाया गया जिंदा नहीं हो सकी।
बाइट अमर कुमार ठाकुर ( परिजन)
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.