मधुबनी: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव सह प्रवक्ता माधव आनंद ने 24 जनवरी को मानव कतार बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि पार्टी 24 जनवरी को सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक बिहार के सभी पंचायतों में शिक्षा और रोजगार को लेकर मानव कतार बनाएगी.
'हर बिंदु पर असफल रही सरकार'
इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों के विद्यालयों में बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ मानव कतार लगाई जाएगी. रालोसपा प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार हर बिंदुओं पर असफल रही. प्रदेश के 10 करोड़ लोग इनके 15 साल के शासनकाल से त्रस्त हो चुके हैं.
'प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ी'
माधव आनंद ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. 14 सालों में एक भी उद्योग नहीं लाया गया, जिस वजह से प्रदेश के युवा पलायन कर रहे हैं. सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. प्रदेश की महिलाएं भयभीत हैं, क्योंकि हर दिन हत्या, दुष्कर्म, लूटपाट जैसी घटनाएं घटित होना आम बात हो गई है.
मानव कतार को लेकर रालोसपा तैयार
रालोसपा प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की बात आम आदमी की आवाज बन गई है. इसी को लेकर 24 जनवरी को जिला में मानव कतार लगाई जाएगी. इसके लिए सभी पंचायतों में प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. अब देखना है कि रालोसपा की यह मानव कतार आगामी विधानसभा चुनाव में कितनी असरदार हो सकती है.
यह भी पढ़ें- 'pk और पवन वर्मा पर कार्रवाई न होना ये दर्शाता है कि ये लोग JDU के इशारे पर बोल रहे हैं'