ETV Bharat / city

मधुबनी गोलीकांड के आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की - ईटीवी न्यूज बिहार

मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे को गोली मारने (Madhubani shooting incident) के आरोपियों के घरों पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. इसमें सातों आरोपियों को 2 दिनों के भीतर थाने में न्यायालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं होने पर उनके घर की कुर्की-जब्ती होगी. पढ़ें पूरी खबर.

Madhubani shooting incident
Madhubani shooting incident
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:59 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक कांग्रेस नेता के पुत्र समेत चार लोगों को गोली मारने (Congress Leader Son Shot In Madhubani) के मामले में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए 7 अपराधियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. घटना बासोपट्टी थाना घटना (Basopatti Police Station) के सिरियापुर गांव की है. क्षेत्र के सिरियापुर की है. इसी गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के पुत्र राहुल कुमार और अन्य को गोली मारी गयी थी. इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं. अब पुलिस ने आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना में 4 लोग घायल

चार लोग हुए थे घायल: बता दें कि पिछले हफ्ते बिहार के मधुबनी में कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के बेटे समेत 4 लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इससे वे लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था. बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गोलीकांड के सभी आरोपी फरार हैं. हालांकि सभी आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर हैं. गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है लेकिन यह न्याय संगत प्रक्रिया है. इसे पूरा किया जा रहा है. इसके बाद गांव के एक शिष्टमंडल ने थानाध्यक्ष से मुलाकात की जिससे यहां व्यात दहशत का माहौल समाप्त हो सके.

'कांग्रेस नेता के बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपियों को दो दिनों में बासोपट्टी थाना या न्यायालय में हाजिर होने को कहा गया है. इश्तेहार में यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयावधि में हाजिर नहीं होने पर संपत्ति की कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.'-आरके भानु, जयनगर अंचल के इंस्पेक्टर.

देखें वीडियो

कई दिनों से मिल रही थी धमकीः बताया जाता है कि धान अधिप्राप्ति को लेकर हिमांशु कुमार लगातार आवाज उठा रहे थे और उन्हें धमकी भी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. जानकारी के अनुसार सभी युवक आम के बगीचे से घर लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों को गोली लगी. आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो उनपर भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. सभी लोग घर की तरफ भागे और जान बचाई. घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: डेहरी में युवक की हत्या का खुलासा, जुआ खेलने के दौरान रुपए के लेनदेन में मारी थी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक कांग्रेस नेता के पुत्र समेत चार लोगों को गोली मारने (Congress Leader Son Shot In Madhubani) के मामले में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए 7 अपराधियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. घटना बासोपट्टी थाना घटना (Basopatti Police Station) के सिरियापुर गांव की है. क्षेत्र के सिरियापुर की है. इसी गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के पुत्र राहुल कुमार और अन्य को गोली मारी गयी थी. इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं. अब पुलिस ने आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना में 4 लोग घायल

चार लोग हुए थे घायल: बता दें कि पिछले हफ्ते बिहार के मधुबनी में कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के बेटे समेत 4 लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इससे वे लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था. बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गोलीकांड के सभी आरोपी फरार हैं. हालांकि सभी आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर हैं. गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है लेकिन यह न्याय संगत प्रक्रिया है. इसे पूरा किया जा रहा है. इसके बाद गांव के एक शिष्टमंडल ने थानाध्यक्ष से मुलाकात की जिससे यहां व्यात दहशत का माहौल समाप्त हो सके.

'कांग्रेस नेता के बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपियों को दो दिनों में बासोपट्टी थाना या न्यायालय में हाजिर होने को कहा गया है. इश्तेहार में यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयावधि में हाजिर नहीं होने पर संपत्ति की कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.'-आरके भानु, जयनगर अंचल के इंस्पेक्टर.

देखें वीडियो

कई दिनों से मिल रही थी धमकीः बताया जाता है कि धान अधिप्राप्ति को लेकर हिमांशु कुमार लगातार आवाज उठा रहे थे और उन्हें धमकी भी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. जानकारी के अनुसार सभी युवक आम के बगीचे से घर लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों को गोली लगी. आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो उनपर भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. सभी लोग घर की तरफ भागे और जान बचाई. घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: डेहरी में युवक की हत्या का खुलासा, जुआ खेलने के दौरान रुपए के लेनदेन में मारी थी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.