मधुबनी: मुहर्रम ( Moharram) के मौके पर विधि-व्यवस्था पर नियंत्रण को लेकर मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें मधुबनी जिलाधिकारी अमित कुमार ( Madhubani DM Amit Kumar ) भी शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्य सचिव की ओर से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में मुहर्रम पर्व को सांकेतिक रूप में मनाये जाने को लेकर निर्देशित किया गया.
ये भी पढ़ें:मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, कई इलाकों में रखी जाएगी विशेष निगरानी
बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष की मुहर्रम से संबंधित घटनाओं का यदि अवलोकन किया जाय तो मुहर्रम के क्रम में कतिपय अति-उत्साही लोगों की ओर से मुहर्रम पर्व के पूर्व कतिपय स्थानों पर लॉकडाउन तोड़कर आयोजन किये जाने की चेस्टा की गई थी. इस दृष्टिकोण से इस वर्ष भी सतर्कता और निगरानी रखने की आवश्यकता है.
बैठक के दैरान यह भी चर्चा हुई कि ग्रामीण क्षेत्र में मुहर्रम पर्व के अवसर पर बिना अनुमति के भी लोगों की ओर से जुलूस, ताजिया निकालने का प्रयास किया जा सकता है. इसे देखते हुए जिलापदाधिकारी को विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया.
साथ ही यहा भी चर्चा हुई कि राज्य में पंचायत चुनाव जल्द ही संभावित है. इस चुनाव में ग्राम, मोहल्ला, वार्ड और स्थानीय स्तर पर राजनीतिक प्रतिद्वन्दिता पनपती है. प्रत्याशियों के द्वारा अपने निहित स्वार्थ के लिए छोटी-छोटी बातों को भी तूल दिये जाने की आशंका बनी रहती है. इन चुनावों में स्थानीय राजनीतिक कारणों से भी साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है.
जिन स्थानों पर त्योहर के अवसर पर पूर्व साम्प्रदायिक घटनाएं हुई है, उन स्थानों पर दोनों सम्प्रदाय के लोगों के बीच सौहार्द एवं शांति समिति का गठन कर कार्य को सम्पन्न करने हेतु समितियों को गतिशील किया जाय. साथ ही दोनों सम्प्रदाय के लोगों को इस त्योहार को सम्मिलित रूप से मनाने के लिये भी प्रोत्साहित किया जाय ताकि एकता की भावना जागृत हो सके.
गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुये यह भी आवश्यक है कि विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों और पुलिस के बीच विश्वास की भावना में ह्रास न होने पाये, इसके लिए भी विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया.
ये भी पढ़ें:Jehanabad News: मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति, सद्भाव के साथ मनाने की अपील