ETV Bharat / city

एडीजे अविनाश कुमार से मारपीट: आज भी जांच करेगी करेगी उच्चस्तरीय टीम

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:18 AM IST

झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) के एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) के साथ मारपीट मामले में उच्चस्तरीय जांच जारी है. इस मामले में आज भी की लोगों से पूछताछ होगी.

Jhanjharpur Civil Court
Jhanjharpur Civil Court

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) के एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) के साथ मारपीट के मामले की उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry) जारी है. इस मामले की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम आज में इसकी जांच करेगी. कई लोगों से इसकी पूछताछ होगी.

ये भी पढ़ें: जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस

रविवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार (Darbhanga Divisional Commissioner Dr. Manish Kumar), आईजी अजिताभ कुमार (IG Ajitabh Kumar), जिलाधिकारी अमित कुमार (DM Amit Kumar) और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश (SP Dr. Satyaprakash) ने करीब 6 घंटे तक कई लोगों से पूछताछ की थी. जांच का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. 18 नवंबर को एडीजे अविनाश कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना में वरीय अधिकारियों ने झंझारपुर बारी-बारी से पूछताछ की.

रविवार को अधिवक्ता संघ के महासचिव धीरेंद्र कुमार, बार कॉन्सिल के उपाध्यक्ष अरुण झा, सदस्य बलराम साह, हरेराम रॉय, एडिशनल पीपी देव शंकर झा, इंद्र कांत प्रसाद, वकील कृष्ण देव महतो, डॉ. मिथिलेश मंडल, हरिमोहन लाल दास, ललन कुमार झा, विपिन कुमार और सदन वर्णवाल से गहन पूछताछ हुई थी. साथ ही नगर पंचायत के जेई दीपक राज से भी पूछताछ की गई है.

ये भी पढ़ें: एडीजे अविनाश कुमार के साथ मारपीट मामला: कमिश्नर, IG, DM और SP ने झंझारपुर IB में लोगों से की पूछताछ

आईजी अजिताभ कुमार ने रविवार को बताया था एक रिपोर्ट तैयार होगी, इसमें सभी पक्षों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. इस रिपोर्ट को वरीय अधिकारी को सौंपना है. आईजी ने बताया था कि लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है.

इसमें दो तीन वकील, मेडिकल ऑफिसर, एडिशनल पीपी, स्थानीय पुलिस ऑफिसर और सिविल कोर्ट में तैनात सिपाही से पूछताछ की गई. साथ ही उन्होंने बताया एडीजे साहब और जुडिशल से बात करेंगे. छुट्टी होने वजह से वे लोग नहीं आए थे. दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार ने बताया रविवार को जांच चल रही है. सोमवार को भी पूछताछ होगी. जांच के बारे में अभी जानकारी नहीं दी सकती.

बता दें कि झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा ने घुसकर उन पर पिस्तौल तान दिया था और उनसे मारपीट की थी. बताया जाता है कि कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने उनकी जान बचाई. आरोप है कि उस दिन लगभग सवा दो बजे थानेदार गोपाल और एएसआई अभिमन्यु एडीजे के कक्ष में घुस गए. वहां आते ही जज साहब को कहने लगे, 'तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमलोगों को बुलाते हो. तुमको हम एडीजे नहीं मानते. अभिमन्यु एडीजे के साथ मारपीट करने लगा और गोपाल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा'. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल दोनों पुलिस अधिकारियों का डीएमसीएच दरभंगा में इलाज रहा है.

ये भी पढ़ें: ADJ अविनाश कुमार से मारपीट का मामला, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स बिहार के चेयरमैन पहुंचे झंझारपुर

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) के एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) के साथ मारपीट के मामले की उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry) जारी है. इस मामले की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम आज में इसकी जांच करेगी. कई लोगों से इसकी पूछताछ होगी.

ये भी पढ़ें: जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस

रविवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार (Darbhanga Divisional Commissioner Dr. Manish Kumar), आईजी अजिताभ कुमार (IG Ajitabh Kumar), जिलाधिकारी अमित कुमार (DM Amit Kumar) और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश (SP Dr. Satyaprakash) ने करीब 6 घंटे तक कई लोगों से पूछताछ की थी. जांच का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. 18 नवंबर को एडीजे अविनाश कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना में वरीय अधिकारियों ने झंझारपुर बारी-बारी से पूछताछ की.

रविवार को अधिवक्ता संघ के महासचिव धीरेंद्र कुमार, बार कॉन्सिल के उपाध्यक्ष अरुण झा, सदस्य बलराम साह, हरेराम रॉय, एडिशनल पीपी देव शंकर झा, इंद्र कांत प्रसाद, वकील कृष्ण देव महतो, डॉ. मिथिलेश मंडल, हरिमोहन लाल दास, ललन कुमार झा, विपिन कुमार और सदन वर्णवाल से गहन पूछताछ हुई थी. साथ ही नगर पंचायत के जेई दीपक राज से भी पूछताछ की गई है.

ये भी पढ़ें: एडीजे अविनाश कुमार के साथ मारपीट मामला: कमिश्नर, IG, DM और SP ने झंझारपुर IB में लोगों से की पूछताछ

आईजी अजिताभ कुमार ने रविवार को बताया था एक रिपोर्ट तैयार होगी, इसमें सभी पक्षों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. इस रिपोर्ट को वरीय अधिकारी को सौंपना है. आईजी ने बताया था कि लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है.

इसमें दो तीन वकील, मेडिकल ऑफिसर, एडिशनल पीपी, स्थानीय पुलिस ऑफिसर और सिविल कोर्ट में तैनात सिपाही से पूछताछ की गई. साथ ही उन्होंने बताया एडीजे साहब और जुडिशल से बात करेंगे. छुट्टी होने वजह से वे लोग नहीं आए थे. दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार ने बताया रविवार को जांच चल रही है. सोमवार को भी पूछताछ होगी. जांच के बारे में अभी जानकारी नहीं दी सकती.

बता दें कि झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा ने घुसकर उन पर पिस्तौल तान दिया था और उनसे मारपीट की थी. बताया जाता है कि कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने उनकी जान बचाई. आरोप है कि उस दिन लगभग सवा दो बजे थानेदार गोपाल और एएसआई अभिमन्यु एडीजे के कक्ष में घुस गए. वहां आते ही जज साहब को कहने लगे, 'तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमलोगों को बुलाते हो. तुमको हम एडीजे नहीं मानते. अभिमन्यु एडीजे के साथ मारपीट करने लगा और गोपाल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा'. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल दोनों पुलिस अधिकारियों का डीएमसीएच दरभंगा में इलाज रहा है.

ये भी पढ़ें: ADJ अविनाश कुमार से मारपीट का मामला, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स बिहार के चेयरमैन पहुंचे झंझारपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.