दरभंगा: जिले में चेन छिनतई करने वाले गिरोह की सक्रियता ज्यदा ही बढ़ गई थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को पकड़ा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक खोखा और दो मोबाइल बरामद किया गया है. अपराधी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 8 मामलों का उद्भेन किया. वहीं, पुलिस ने कहा कि शहर में हो रही घटनाओं पर अब रोक लगेगी.
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रामानंद पासवान सदर थाना क्षेत्र के छपकी मोहल्ला का रहने वाला है. रामानंद और उनके साथी दो माह में आठ महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन लिया है. पुलिस को इसी मामले में इसकी तलाश थी. वहीं, उसके गिरफ्तारी के बाद भी उसके पास से कोई चेन बरामद नहीं हुई है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
सिटी एसपी ने बताया की इसके खिलाफ सदर थाना, विश्वविद्यालय थाना, नगर थाना, लहेरियासराय थाना सहित समस्तीपुर और मधुबनी जिलों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि रामानंद पहली बार 2004 में डकैती के मामले में सरेंडर किया था. लेकिन जेल से निकलने के बाद इसके बाद वह कभी मुड़ कर पीछे नहीं देखा और एक के बाद एक घटना को अंजाम देता रहा. वहीं, इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.