मधुबनी: बिहार के मधुबनी में दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की (Couple commits suicide in Madhubani). घटना खजौली थाना क्षेत्र के बेहटा गांव की है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पेट में 8 महीने का बच्चा भी था. दोनों में अभी तक किसी विवाद की बात सामने नहीं आई है और ना ही मायके पक्ष ने किसी तरह का आरोप लगाया है. दरअसल, घटना उस वक्त घटी जब दोनों पति पत्नी के अलावा घर में और कोई नहीं था.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने जहर खाकर दी जान, पति बोला- 'अब मैं भी जी कर क्या करूंगा'..और निगल ली सल्फास
एक ही फंदे पर लटके मिले शव: मृतक के माता-पिता उसी गांव में अपने दूसरे घर पर उस वक्त मौजूद थे. जब वहां से मृतक की मां घर पर आई तो उन्होंने अपनी बहू को आवाज दी, लेकिन बहू और बेटे ने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला. तब उन्होंने देखा कि घर में दोनों के शव लटके हुए हैं. छत से साड़ी लटकी हुई थी. घर की छत से साड़ी का फंदा बनाकर एक तरफ बेटा और दूसरे तरफ बहू लटकी हुई थी. मृतक 22 वर्षीय राजू प्रसाद यादव की पिछले साल अप्रैल में रानी देवी से शादी हुई थी.
घटना से पूरे गांव में सन्नाटा: यह देख माता पिता के होश उड़ गए और दोनों जोर-जोर से रोने लगे. आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर आए तो वो भी सन्न रह गए. घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फंदे से लटके हुए शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक राजू प्रसाद यादव पेशे से एक मैकेनिक था, इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया है.
वहीं, मृतका की मां शीला देवी ने खजौली थाना में आवेदन दिया और कहा कि कुछ दिनों पूर्व दामाद और बेटी में नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद इस तरीके की घटना घट गई. इस घटना पर हम किसी के ऊपर कोई भी केस दर्ज नहीं करना चाहते हैं. वहीं, इस संबंध में खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कोई भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पारिवारिक कलह में पत्नी ने की खुदकुशी.. 2 घंटे बाद पति भी फंदे पर झूला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP