ETV Bharat / city

कटिहार: मोहर्रम हिंसा में SP ने जारी किया शो कॉज नोटिस, चौकीदार और SHO को जल्द जवाब देने का निर्देश - कटिहार क्राइम न्यूज

कटिहार मोहर्रम हिंसा में इंटिलिजेंस फेल्योर रहने के कारण चौकीदार से लेकर इंस्पेक्टर तक पर गाज गिरी है. पुलिस अधिक्षक ने शो कॉज नोटिस जारी किया है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए चौकीदार, एसएचओ और संबंधित इंस्पेक्टर को शो कॉज नोटिस जारी किया है. सभी से जल्द जवाब मांगे गये हैं.

SP ने जारी किया शो कॉज नोटिस
SP ने जारी किया शो कॉज नोटिस
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:59 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 7:01 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में मोहर्रम हिंसा (Muharram Violence) के दौरान कानून को अपने हाथ मे लेने वाली बेकाबू उन्मादी भीड़ (Frenzied Crowd ) के खिलाफ पुलिस ने अब तक थाने में तीन एफआईआर दर्ज (Three FIR Lodged) की है. मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) ने आगे कार्रवाई करते हुए, चौकीदार, एसएचओ और संबंधित इंस्पेक्टर को शो कॉज नोटिस जारी किया है. सभी से जल्द जवाब मांगे गये हैं.

ये भी पढ़ें- कटिहार मोहर्रम हिंसा: अब तक 3 FIR और 29 गिरफ्तार, 350 से ज्यादा अज्ञात पर केस दर्ज

दरअसल, इस मामले में 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने 69 लोगों (Named Accused) को नामजद अभियुक्त बनाया है. साढ़े तीन सौ से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए चौकीदार, एसएचओ और संबंधित इंस्पेक्टर को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. सभी से जल्द जवाब देने को कहा गया है.

जानकारी देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते दिनों जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र (Kodha Police Station) के मुसापुर गांव (Musapur Village), के समीप नेशनल हाइवे-31 (National Highway-31) पर, स्कोर्पियो पर बेकाबू भीड़ ने हमला बोल दिया था. गाड़ी में सवार पांच लोगों को जख्मी कर दिया गया था. वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कटिहार में मुहर्रम के दौरान हिंसक भीड़ का गाड़ी सवार पर हमला

'पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर एफआईआर, गिरफ्तारियां की. स्थानीय चौकीदार, थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह और कोढ़ा इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी है. घटना की बड़ी वजह इंटिलिजेंस फेल्योर (Intiligence Failure) रहना बताया जा रहा है. यदि एसएचओ को ससमय सूचना मिल गयी होती तो उन्मादी भीड़ को कानून को हाथ मे लेने से रोका जा सकता था.' : विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- साइड मांगने पर हिंसक हाे गई मुहर्रम की भीड़.. बरसाने लगी लाठी और डंडे, देखें वीडियाे

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (SP Vikas Kumar) ने बताया कि किसी भी लोगों को कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं हैं. मामले में पुलिस सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. बताते चलें कि कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया गांव के रहने वाले अमीना खातून का परिवार पूर्णिया से इलाज कराकर स्कॉर्पियो से नेशनल हाइवे-31 होते हुए कटिहार लौट रहा था.

इसी दौरान मुसापुर चौक के समीप सैकड़ों की तादाद में लोग मुहर्रम का जुलूस निकाल कर्बला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कोर्पियो के ड्राइवर द्वारा किसी तरह लोगों से वाहन को निकालने के लिये साइड मांगा गया. फिर क्या था बेकाबू भीड़ ने स्कोर्पियो पर लाठी डंड़ों से हमला कर दिया था. गाड़ी में सवार पांच लोगों गभीर रुप से जख्मी हो गए थे. स्कोर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कटिहार में मुहर्रम के दौरान हिंसक भीड़ का गाड़ी सवार पर हमला, 200 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- नदी की उफनती लहरों को चीरकर अस्पताल पहुंची महिला ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा 'गंगा'

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में मोहर्रम हिंसा (Muharram Violence) के दौरान कानून को अपने हाथ मे लेने वाली बेकाबू उन्मादी भीड़ (Frenzied Crowd ) के खिलाफ पुलिस ने अब तक थाने में तीन एफआईआर दर्ज (Three FIR Lodged) की है. मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) ने आगे कार्रवाई करते हुए, चौकीदार, एसएचओ और संबंधित इंस्पेक्टर को शो कॉज नोटिस जारी किया है. सभी से जल्द जवाब मांगे गये हैं.

ये भी पढ़ें- कटिहार मोहर्रम हिंसा: अब तक 3 FIR और 29 गिरफ्तार, 350 से ज्यादा अज्ञात पर केस दर्ज

दरअसल, इस मामले में 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने 69 लोगों (Named Accused) को नामजद अभियुक्त बनाया है. साढ़े तीन सौ से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए चौकीदार, एसएचओ और संबंधित इंस्पेक्टर को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. सभी से जल्द जवाब देने को कहा गया है.

जानकारी देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते दिनों जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र (Kodha Police Station) के मुसापुर गांव (Musapur Village), के समीप नेशनल हाइवे-31 (National Highway-31) पर, स्कोर्पियो पर बेकाबू भीड़ ने हमला बोल दिया था. गाड़ी में सवार पांच लोगों को जख्मी कर दिया गया था. वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कटिहार में मुहर्रम के दौरान हिंसक भीड़ का गाड़ी सवार पर हमला

'पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर एफआईआर, गिरफ्तारियां की. स्थानीय चौकीदार, थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह और कोढ़ा इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी है. घटना की बड़ी वजह इंटिलिजेंस फेल्योर (Intiligence Failure) रहना बताया जा रहा है. यदि एसएचओ को ससमय सूचना मिल गयी होती तो उन्मादी भीड़ को कानून को हाथ मे लेने से रोका जा सकता था.' : विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- साइड मांगने पर हिंसक हाे गई मुहर्रम की भीड़.. बरसाने लगी लाठी और डंडे, देखें वीडियाे

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (SP Vikas Kumar) ने बताया कि किसी भी लोगों को कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं हैं. मामले में पुलिस सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. बताते चलें कि कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया गांव के रहने वाले अमीना खातून का परिवार पूर्णिया से इलाज कराकर स्कॉर्पियो से नेशनल हाइवे-31 होते हुए कटिहार लौट रहा था.

इसी दौरान मुसापुर चौक के समीप सैकड़ों की तादाद में लोग मुहर्रम का जुलूस निकाल कर्बला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कोर्पियो के ड्राइवर द्वारा किसी तरह लोगों से वाहन को निकालने के लिये साइड मांगा गया. फिर क्या था बेकाबू भीड़ ने स्कोर्पियो पर लाठी डंड़ों से हमला कर दिया था. गाड़ी में सवार पांच लोगों गभीर रुप से जख्मी हो गए थे. स्कोर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कटिहार में मुहर्रम के दौरान हिंसक भीड़ का गाड़ी सवार पर हमला, 200 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- नदी की उफनती लहरों को चीरकर अस्पताल पहुंची महिला ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा 'गंगा'

Last Updated : Aug 27, 2021, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.