ETV Bharat / city

लालू सामाजिक न्याय के प्रणेता, उनका परिवार ही पार्टी को कर रहा बर्बाद: पप्पू यादव - Rabri Devi News

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को इस हाल में पहुंचाने के लिए उनका खुद का परिवार ही जिम्मेदार है.

पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:49 PM IST

कटिहार: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.पप्पू ने कहा कि लालू प्रसाद को उनके परिवार ने जिंदा ही मार दिया है. उनकी पत्नी उन्हें मरवाना चाहती हैं. लालू प्रसाद को इस हालात में पहुंचाने वाली उनकी पत्नी, उनका साला, उनका भतीजा खुद जिम्मेदार हैं. उस घर के लोगों ने ही आरजेडी और उनका नाश कर दिया.

लालू परिवार पर गंभीर आरोप
कटिहार दौरे पर पहुंचे पप्पू यादव ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद को इस हाल में पहुंचाने के लिए उनका खुद का परिवार ही जिम्मेदार है. उनके बच्चे जेल में उनसे मिलने जाकर उन्हें ताना मारते हैं. इतने दिनों में उनकी पत्नी जेल में उनसे मिलने तक नहीं गयी. लालू जी तो सामाजिक न्याय के प्रणेता हैं.

पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी

'अपनों ने ही किया अन्याय किया'
पूर्व सांसद ने कहा कि लालू के साथ उनकी परछाई की तरह रहने वाले लोगों ने ही उनके साथ अन्याय किया. ऐसे लोगों को वो कभी माफ नहीं करेंगे. लालू प्रसाद ने इतनी बड़ी भूल भी नहीं की थी कि उनका यह हश्न हो रहा है. उन्हें समाज के बीच अंतिम समय में रहना चाहिए था.

कटिहार: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.पप्पू ने कहा कि लालू प्रसाद को उनके परिवार ने जिंदा ही मार दिया है. उनकी पत्नी उन्हें मरवाना चाहती हैं. लालू प्रसाद को इस हालात में पहुंचाने वाली उनकी पत्नी, उनका साला, उनका भतीजा खुद जिम्मेदार हैं. उस घर के लोगों ने ही आरजेडी और उनका नाश कर दिया.

लालू परिवार पर गंभीर आरोप
कटिहार दौरे पर पहुंचे पप्पू यादव ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद को इस हाल में पहुंचाने के लिए उनका खुद का परिवार ही जिम्मेदार है. उनके बच्चे जेल में उनसे मिलने जाकर उन्हें ताना मारते हैं. इतने दिनों में उनकी पत्नी जेल में उनसे मिलने तक नहीं गयी. लालू जी तो सामाजिक न्याय के प्रणेता हैं.

पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी

'अपनों ने ही किया अन्याय किया'
पूर्व सांसद ने कहा कि लालू के साथ उनकी परछाई की तरह रहने वाले लोगों ने ही उनके साथ अन्याय किया. ऐसे लोगों को वो कभी माफ नहीं करेंगे. लालू प्रसाद ने इतनी बड़ी भूल भी नहीं की थी कि उनका यह हश्न हो रहा है. उन्हें समाज के बीच अंतिम समय में रहना चाहिए था.

Intro:........जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व साँसद पप्पू यादव ने कहा हैं कि आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद को जिन्दा मार दिया उस परिवार ने ......। उसकी पत्नी उसे मरवाना चाहती हैं .....। लालू प्रसाद को इस हालात में पहुँचाने वाले उसकी पत्नी , साला उसका भतीजा .....उस घर के लोगों ने ही नाश कर दिया ......। यह कहना हैं पप्पू यादव का ....।


Body:कटिहार दौरे पर पहुँचे पूर्व साँसद पप्पू यादव ने बताया कि लोगों ने राजद को समाप्त कर दिया । लालू प्रसाद को मार दिया उस परिवार ने .....उसकी पत्नी उसे मरवाना चाहती हैं ....। उसके बच्चे लालू प्रसाद से जेल में कहते हैं कि अभी तक दिमाग ठण्डा नहीं हुआ हैं ....। इतने दिनों के अंदर उसकी पत्नी उनसे जेल में मिलने तक नहीं गयी .....। लालू जी तो सामाजिक न्याय के प्रणेता और कर्पूरी ठाकुर ....। लालू जी को इस हालात में पहुँचाने वाला उसकी पत्नी , साला उसका भतीजा ....उस घर को ही नाश कर दिया ....। उन्होंने बताया कि लालू जी रो - रो कर थक गये कि वह बेटी ( ऐश्वर्या ) भी यादव की हैं , उसका सम्मान करों ....। इसपर कहा गया कि दिमाग ठण्डा नहीं हुआ हैं अकेला अभी तक ....। लालू प्रसाद के साथ परछाई की तरह साथ रहने वाले लोगों ने अन्याय किया उनके साथ .....जिसे वह कभी माफ नहीं करेगें .....। उन्होंने बताया कि कोई नहीं चाहता कि लालू प्रसाद बाहर निकले .....इतने दिनों से कोई मिलने तक नहीं जाता .....।


Conclusion:पूर्व साँसद पप्पू यादव ने बताया कि मैं मानता हूँ कि थोड़ी भूल हर किसी से हो जाती हैं लेकिन लालू प्रसाद ने इतनी बड़ी भूल नहीं की थी कि वह इस हश्न के लायक पहुँच गये ....। लालू प्रसाद को समाज के बीच अंतिम समय मे रहना चाहिये था ....और इस हश्न के लिये बीबी , बच्चे और सभी जिम्मेदार हैं ....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.