ETV Bharat / city

राम मंदिर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले- 'मंदिर वहीं बनाएंगे' - katihar

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई कहीं से आया और आकर टिक गया. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर लोगों को अपना पहचान पत्र देना पड़ेगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 1:45 PM IST

कटिहार: देश में राम मंदिर और एनआरसी को लेकर बयानबाजी का बाजार गर्म हो चला है. जिले के मिरचायवाड़ी स्थित प्रसार भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार ने एनआरसी और राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही बीजेपी सरकार को धन्यवाद भी कहा है.

Katihar
बीजेपी नेताओं के साथ निखिल कुमार

'हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं'
पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार जिले के मिरचायवाड़ी स्थित प्रसार भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई कहीं से आया और आकर टिक गया. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर लोगों को अपना पहचान पत्र देना पड़ेगा. अगर वह हिंदुस्तान के हैं तो खैरमकदम और स्वागत है. अगर कहीं पहचान पत्र पर रह रहे हैं तो समय सीमा के बाद उन्हें चले जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हैं तो उन्हें निकाल बाहर करना चाहिए. उन्होंने केद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूरे देश मे एनआरसी लागू होना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार का बयान

'सौगन्ध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे'
उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर बयान देते हुए कहा कि रामजन्मभूमी आंदोलन में मैं अयोध्या गया था. उससे हमको काफी कुछ प्रेरणा मिली. मैं उस वक्त की कांग्रेस सरकार को रामजन्मभूमी का ताला खुलवाने के लिए धन्यवाद देता हूं. उससे हमको बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि सौगन्ध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे. बोले कि यह मात्र एक नारा नहीं बल्कि यह माकूल है, हमारी भावनाओं का विश्वास है. न्यायालय जो फैसला देगी, हम स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर एक ऐतिहासिक काम किया है. बताया कि बीजेपी पूरे देश मे इसे लेकर जनजागरण अभियान चला रही है. ताकि हर लोगों को पता चले कि धारा 370 का सच क्या है. एक देश, एक कानून जिसकी लड़ाई पूर्व में हमारे बड़े-बड़े नेता करते रहे हैं. इसी के कारण उन्होंने अपना बलिदान तक दिया है. एक देश जहां है, वहां एक नागरिकता हो, इसमें बुरा क्या है.

katihar
पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार

कटिहार: देश में राम मंदिर और एनआरसी को लेकर बयानबाजी का बाजार गर्म हो चला है. जिले के मिरचायवाड़ी स्थित प्रसार भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार ने एनआरसी और राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही बीजेपी सरकार को धन्यवाद भी कहा है.

Katihar
बीजेपी नेताओं के साथ निखिल कुमार

'हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं'
पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार जिले के मिरचायवाड़ी स्थित प्रसार भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई कहीं से आया और आकर टिक गया. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर लोगों को अपना पहचान पत्र देना पड़ेगा. अगर वह हिंदुस्तान के हैं तो खैरमकदम और स्वागत है. अगर कहीं पहचान पत्र पर रह रहे हैं तो समय सीमा के बाद उन्हें चले जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हैं तो उन्हें निकाल बाहर करना चाहिए. उन्होंने केद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूरे देश मे एनआरसी लागू होना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार का बयान

'सौगन्ध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे'
उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर बयान देते हुए कहा कि रामजन्मभूमी आंदोलन में मैं अयोध्या गया था. उससे हमको काफी कुछ प्रेरणा मिली. मैं उस वक्त की कांग्रेस सरकार को रामजन्मभूमी का ताला खुलवाने के लिए धन्यवाद देता हूं. उससे हमको बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि सौगन्ध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे. बोले कि यह मात्र एक नारा नहीं बल्कि यह माकूल है, हमारी भावनाओं का विश्वास है. न्यायालय जो फैसला देगी, हम स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर एक ऐतिहासिक काम किया है. बताया कि बीजेपी पूरे देश मे इसे लेकर जनजागरण अभियान चला रही है. ताकि हर लोगों को पता चले कि धारा 370 का सच क्या है. एक देश, एक कानून जिसकी लड़ाई पूर्व में हमारे बड़े-बड़े नेता करते रहे हैं. इसी के कारण उन्होंने अपना बलिदान तक दिया है. एक देश जहां है, वहां एक नागरिकता हो, इसमें बुरा क्या है.

katihar
पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार
Intro:......." हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं कि जो जहाँ से आये और इस धर्मशाला में आकर टिक जाये , यहाँ आने वाले हर लोगों को अपनी पहचानपत्र देनी पड़ेगी " .....। यह कहना हैं बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी का ....। उन्होंने बताया कि " सौगन्ध राम की खाते हैं , मंदिर वहीं बनायेंगे " यह मात्र एक नारा नहीं बल्कि यह माकूल हैं , हमारी भावनाओं का विश्वास हैं " .....। न्यायालय जो फैसला देगी , हम स्वीकार करेगें .....।


Body:भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं कि कोई जहाँ से आया और इस धर्मशाला में आकर टिक गया , यहाँ आने वाले हर लोगों को अपनी पहचानपत्र देनी पड़ेगी । अगर हिंदुस्तान के हैं तो खैरमकदम हैं, स्वागत हैं और अगर पहचानपत्र पर रह रहे हैं तो समय सीमा के बाद उन्हें चले जाना चाहिये और अगर ऐसा नहीं हैं तो उन्हें निकाल बाहर करना चाहिये.....। उन्होंने केन्द्र सरकार से माँग करते हुए बताया कि पूरे देश मे एनआरसी लागू होना चाहिये .....। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने कश्मीर से धारा - 370 हटाकर एक ऐतिहासिक काम किया हैं और बीजेपी पूरे देश मे इसे लेकर जनजागरण अभियान चला रही हैं ताकि हर लोगों को पता चले कि धारा - 370 का सच क्या हैं । एक देश , एक कानून जिसकी लड़ाई पूर्व में हमारे बड़े - बड़े नेता करते रहे हैं और इसी के कारण उन्होंने अपना बलिदान तक दिया हैं , एक देश जहाँ हैं , वहाँ एक नागरिकता हों , इसमें बुरा क्या हैं ......।


Conclusion:बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने बताया कि हम देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा सरकार को धन्यवाद कहना चाहता हूँ , जिस सरकार में मैं भी मंत्री था , में वाजपेयी जी ने कहा था कि में राममंदिर मुद्दे पर व्यक्तिगत रूप से पहल कर सकता हूँ , वह अगर सफल हुआ तो ठीक हैं .....नहीं तो कानून का जो फैसला हुआ , उसे स्वीकार करेगें .....। आज यह मामला विभिन्न पक्षकारों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं , न्यायालय जो फैसला देगी , हम स्वीकार करेगें ......।
Last Updated : Oct 13, 2019, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.