कटिहार: कोरोना वायरस के बीच देश में लगे लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से आने वाले लोग और जिले में फंसे हुए लोगों को आपदा राहत केंद्र में रखा गया है. इनकी देखभाल का जिम्मा जिला प्रशासन के पास है. जिले के डीएम कवंल तनुज ने सभी आपदा राहत केंद्रों और क्वॉरेंटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए अपने अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं. इन सबके साथ ही डीएम खुद भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर जिले में बनाए गए आपदा राहत केंद्र और क्वॉरेंटाईन सेंटर का डीएम कंवल तनुज, डीडीसी वर्षा सिंह, अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह और सदर एसडीओ नीरज कुमार ने जायजा लिया. जिलाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारियों ने क्वॉरेंटाईन में रहने वाले लोगों को थाली, कटोरा, ग्लास और महिला, पुरूष और बच्चों को एक-एक सेट कपड़ा दिया. अधिकारियों ने यहां आवासित लोगों को दिए जाने वाले भोजन, चिकित्सकीय सुविधा का भी जायजा लिया. डीएम ने कहा कि आवासित लोगों को किसी भी स्थिति में तला हुआ भोजन नहीं दिया जाए. उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को रोजाना दूध देने का निर्देश वहां नियुक्त कर्मियों को दिया.
लोगों को बांटे सैनिटाइजिंग किट
डीएम कवंल तनुज ने बताया बिहार सरकार के आदेश के मुताबिक जिले के सभी आपदा राहत केंद्र और क्वॉरेंटाईन सेंटर में रह रहे लोगों को सैनिटाइजिंग किट, बर्तन, कपड़े दिए गए हैं. सभी आपदा राहत केंद्र और क्वॉरेंटाइन सेंटर में करीब 800 सैनिटाइजिंग किट का वितरण किया गया.