ETV Bharat / city

देखिए किस प्रकार से जश्न मना रहे हैं रेलवे अभ्यर्थी, 2577 को मिलेगी ज्वाइनिंग

इन रेलवे अभ्यर्थियों का पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के द्वारा आयोजित परिक्षा में विभिन्न पदों के लिए चयन हुआ था. अभ्यर्थियों की लिखित परिक्षा, शारीरिक, मेडिकल और वेरिफिकेशन भी हो गया था. लेकिन जब नियुक्ति का दौर आया तो कुछ अड़चन बताकर नियुक्ति रोक दी गई.

जश्न में डूबे रेलवे अभ्यर्थी
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:18 AM IST

कटिहार: एनएफआर में चयनित रेलवे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन रंग लाया है. दरअसल दो साल से अधर में अटके 2577 अभ्यर्थियों को रेलवे ने नाटकीय अंदाज में नियुक्ति की रजामंदी दे दी है. वहीं, रजामंदी मिलने के कारण अभ्यर्थियों की खुशी दोगुनी हो गई है.

Katihar
खुशियां मनाते रेलवे अभ्यर्थी

अधर में लटक गई थी नियुक्ति
इन रेलवे अभ्यर्थियों का पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के द्वारा आयोजित विभिन्न पदों के लिए चयन गया था. अभ्यर्थियों की लिखित परिक्षा, शारीरिक, मेडिकल और वेरिफिकेशन भी हो गया था. लेकिन जब नियुक्ति का दौर आया तो कुछ अड़चन बताकर नियुक्ति रोक दी गई.

नियुक्ति की रजामंदी के बाद जश्न में डूबे रेलवे अभ्यर्थी

किया था आंदोलन
बीते तीन सितंबर को रेलवे में सफल अभ्यर्थियों ने एनएफआर रेलवे के महाप्रबंधक के कटिहार दौरे के दौरान जमकर प्रदर्शन किया था. तब कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम ने समस्या का जल्द निराकरण कराने की बात कही थी. डीआरएम की बात पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था. इधर प्रदर्शन के तीसरे दिन चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिये रेल प्रशासन की ओर से सूचित किया गया कि जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी. जिसके बाद से अभ्यर्थी पटाखे छुड़ाकर और एक दूसरे का मुंह मीठा करके खुशियां मना रहे हैं.

Katihar
रेलवे में चयनित अभ्यर्थी अखिलेश

कटिहार: एनएफआर में चयनित रेलवे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन रंग लाया है. दरअसल दो साल से अधर में अटके 2577 अभ्यर्थियों को रेलवे ने नाटकीय अंदाज में नियुक्ति की रजामंदी दे दी है. वहीं, रजामंदी मिलने के कारण अभ्यर्थियों की खुशी दोगुनी हो गई है.

Katihar
खुशियां मनाते रेलवे अभ्यर्थी

अधर में लटक गई थी नियुक्ति
इन रेलवे अभ्यर्थियों का पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के द्वारा आयोजित विभिन्न पदों के लिए चयन गया था. अभ्यर्थियों की लिखित परिक्षा, शारीरिक, मेडिकल और वेरिफिकेशन भी हो गया था. लेकिन जब नियुक्ति का दौर आया तो कुछ अड़चन बताकर नियुक्ति रोक दी गई.

नियुक्ति की रजामंदी के बाद जश्न में डूबे रेलवे अभ्यर्थी

किया था आंदोलन
बीते तीन सितंबर को रेलवे में सफल अभ्यर्थियों ने एनएफआर रेलवे के महाप्रबंधक के कटिहार दौरे के दौरान जमकर प्रदर्शन किया था. तब कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम ने समस्या का जल्द निराकरण कराने की बात कही थी. डीआरएम की बात पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था. इधर प्रदर्शन के तीसरे दिन चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिये रेल प्रशासन की ओर से सूचित किया गया कि जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी. जिसके बाद से अभ्यर्थी पटाखे छुड़ाकर और एक दूसरे का मुंह मीठा करके खुशियां मना रहे हैं.

Katihar
रेलवे में चयनित अभ्यर्थी अखिलेश
Intro:.....नौकरी मिलने की खुशी किसे नहीं होती और यह खुशी तब दोगुनी हो जाती हैं जब चयन के बाबजूद महीनों से मामला अधर में लटका पड़ा हों और फिर अचानक जोइंगिंग का सूरज खिल उठा हों .....। कुछ ऐसा ही हुआ देश के 2577 छात्रों के साथ....। इस अभ्यर्थियों का पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के द्वारा आयोजित विभिन्न पदों के लिये ली गयी परीक्षा में चयन तो हो गया , अभ्यर्थियों ने लिखित , शारीरिक , मेडिकल के अलावा पेपर भी वेरिफिकेशन करवा डालें लेकिन जब नियुक्ति का दौर आया तो कुछ अड़चन बता मामला अधर में लटक गया .....।


Body:सड़कों पर नारेबाजी और आतिशबाजी करता यह दृश्य कटिहार मंडल रेल कार्यालय का हैं जहाँ इनदिनों खुशी का माहौल हैं । बताया जाता हैं कि रेल मंत्रालय ने दो साल से अधर में लटकी 2577 छात्रों की नियुक्ति को लेकर रजामंदी दे दी हैं जिसके बाद अभ्यर्थियों की खुशी थमने का नाम नहीं ले रहा । अभ्यर्थी सड़कों पर खुशी में आतिशबाजी कर रहें हैं तो कोई आपस मे गुलाल और मिठाइयाँ खिला रहा हैं .....। इस मौके पर स्थानीय समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि बीते दो साल से 2577 अभ्यर्थी की नियुक्ति का मामला अधर में लटका था । बिहार , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , राजस्थान ऐसे राज्यों के दूर - दूर तक अभ्यर्थी , जिसका फाइनल सेलेक्शन हो चुका था , एनएफ रेलवे प्रबंधन ने अदालती अड़चन बता नियुक्ति पोस्टपोंड कर डाला । मरता क्या ना करता , अभ्यर्थियों का धैर्य जब जबाब दे गया तो अभ्यर्थियों ने विरोधस्वरूप हाथों में मोदी कटोरा ले सड़कों पर भिक्षाटन किया और जमा पैसे को प्रधानमंत्री के नाम नई दिल्ली भेज दिया । बात जब इससे भी नहीं बनी तो लोगों ने बीते तीन सितम्बर को कटिहार मंडल कार्यालय में उस वक्त जमकर प्रदर्शन किया जब एनएफ रेलवे के जीएम साँसदों के साथ विकास संबंधी बैठक करने वाले थे । हंगामा बढ़ा तो आनन - फानन में राज्यसभा सदस्य अहमद अशफ़ाक करीम भी मौके पर अभ्यर्थियों के आवाज को बुलन्द करने लगे । नतीजा यह हुआ कि कटिहार रेल डीआरएम ने जल्द मामले को शार्ट - आउट करने का आश्वासन दिया और इसका असर यह हुआ कि पाँच दिनों के अंदर रेलवे के बाबुओं की अंतरात्मा जागी और सभी को सूचित किया गया कि जल्द ही सभी की पोस्टिंग कर दी जायेगी , जिसके बाद से खुशी के पटाखे लगातार छूट रहें हैं.....। अभ्यर्थी अखिलेश , जो उत्तर प्रदेश से आते हैं , ने बताया कि काफी खुशी हुई हैं कि अरमान पूरा हुआ हैं ......।


Conclusion:अभ्यथियों के प्रदर्शन ने इस कदर अपना रंग जमाया कि रेल प्रबंधन ने सबों को नियुक्ति की घोषणा कर डाली जिससे एकबारगी समस्या का समाधान हो गया । अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐसी समस्या रेलवे के दोबारा सामने किसी में दोबारा नहीं हों , इसके लिये प्रबंधन क्या उपाय ढूँढती हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.