कटिहार: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 200 नए मरीज मिले हैं, जो राज्य में पटना के बाद दूसरे नम्बर पर है. कोरोना संक्रमितों के नये मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार को पार कर गयी है. इस कारण लोगों में दहशत है.
जिला प्रशासन ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है. बता दें कि मंगलवार को कोरोना वायरस के 164 नए मरीज मिल थे. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3086 पहुंच गई. प्रशासन ने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों का पालन करने की अपील की है.
पैनिक होने की जरूरत नहीं- डीएम
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि लगातार मिल रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद लोगों को इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते एक बार फिर कहा कि कोरोना से जंग में मास्क ही मददगार है. इसलिये घर पर रहे , सुरक्षित रहे. लेकिन यदि कहीं जाने की सख्त जरूरत हैं. तो अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें.