गया : बिहार के गया में एक युवक की संदिग्ध मौत (Youth Dead Body Found In Gaya) हो गयी है. शव मिलने के बाद पुलिस और परिजनों के अलग-अलग दावे हैं. वहीं इसके बीच गया के कोतवाली थाना में युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया गया है. वे अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. फिलहाल कोतवाली पुलिस थाने में शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई रही.
ये भी पढ़ें - गया में किसान की चाकू मार हत्या, गुस्साई भीड़ ने हत्यारे का कर दिया मॉब लिंचिंग
देर रात में मिला था शव, एक वाहन में फंसी थी डेड बॉडी : जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को कोतवाली थाना की पुलिस ने एक युवक का शव डाक स्थान बैरागी के समीप से बरामद किया था. बाद में मृतक की पहचान रामपुर थाना अंतर्गत गेवाल बीघा मोहल्ला के रहने वाले बुट्टा यादव उर्फ सतेंदर यादव के रूप (Crime In Gaya) में की गई थी. घटना की जानकारी के बाद परिजन कोतवाली थाना में पहुंचे. थाने में पहुंचने के बाद उन्होंने हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया. वहीं थाने में ही शव रखकर प्रदर्शन करने लगे.
छोटे भाई की हत्या के बाद केस उठाने को कह रहे थे : थाने में हंगामा कर रहे परिजन मुंगेश्वरी देवी और पत्नी रेणु देवी ने बताया कि कुछ समय पहले सनी यादव की हत्या (Youth Shot Dead In Gaya) कर दी गई थी. सनी यादव की हत्या करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इधर कुछ दिनों से केस को उठाने के लिए सनी हत्याकांड के अभियुक्त दबाब बना रहे थे. इस मामले में गवाही चल रही थी. कोतवाली थाना में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
''बौखलाए आरोपियों ने बीती रात को फोन से कॉल करके मुख्य गवाह रहे बुटटा यादव को बुलाया और साजिश के तहत उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने से पहले उसकी पिटाई की. हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को एक वाहन के नीचे डाल दिया. पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट बता रही है, जो कि गलत है. पुलिस इस मामले में आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करे.''- रेणु देवी, मृतक बुट्टा यादव की पत्नी
''पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरा मामला सामने आ जाएगा. फिलहाल युवक की मौत एक्सीडेंट में हुई है ऐसा प्रतीत होता है. शव एक वाहन के चक्के में फंसा हुआ था. डाक स्थान बैरागी के समीप से शव की बरामदगी की गई थी. मृतक की पहचान रामपुर थाना के गेवाल बीघा निवासी बुट्टा यादव के रूप में की गई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है.'' - कुमार कौशलेंद्र अकेला, थानाध्यक्ष, कोतवाली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP