गया: जिले के शेरघाटी प्रखंड में एक ई-रिक्शा चालक को छात्रा से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. यहां राम मंदिर के पास छात्रा ने छेड़खानी कर रहे ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. युवती ने बीच सड़क चालक को कॉलर पकड़ कर जमकर पीटा. इस बीच वहां खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में पीटा जा रहा आरोपी युवक राजदरबार हाउस के पास का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक पर आरोप है कि वह छात्रा को रोजाना ई-रिक्शे पर बैठने के लिए बोलता था. जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने एक कागज पर अपना नंबर लिखकर उसे दे दिया. छात्रा ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद छात्रा ने आरोपी चालक को सबक सिखाते हुए, उसे बीच सड़क जमकर पीट दिया. इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया. 43 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
परिजनों ने नहीं की शिकायत
एसएचओ उदय शंकर ने बताया कि छात्रा के परिजन आए थे लेकिन अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. अगर तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसएचओ ने बताया कि आरोपी को आगे से ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायद दी गई है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.