गया: जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित कोहूदाग पंचायत में कलयुगी बेटे ने मामूली बात पर अपने पिता और भाई को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. 85 वर्षीय घायल कैलाश यादव इसके बावजूद भी बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत नहीं करना चाहते.
मामूली विवाद में मारपीट
घटना के बारे में पिता कैलाश यादव कहते हैं कि दैनिक जीवन के गुजर-बसर के लिए चार बकरियां पालते हैं. बंटवारे के बाद छोटा बेटा अलग रहता है. बकरियां उसके घर की ओर जाकर फूल-पत्ते खाने लगी. इसपर बेटे रामकेश्वर यादव ने बकरियों को मारना शुरू कर दिया. इसी बात का विरोध करने पर मुझे मारने लगा. बचाव में आए बड़े बेटे को भी मारकर घायल कर दिया.
पिता का अंगूठा तोड़ा
आरोपी बेटे ने अपने पिता को बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया है. जिस लाठी के सहारे बुजुर्ग कैलाश चलते थे,उसी लाठी से मारकर उनका अंगूठा तोड़ दिया है. इसके अलावा शरीर के कई दूसरे हिस्सों पर अंदुरुनी चोट पहुंची है. दर्द से कराहते पिता कहते हैं घाव के दर्द तो दवा से ठीक हो जाऐंगे लेकिन जो अंदर का दर्द है वो कैसे ठीक होगा.
शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते पिता
इतनी तकलीफ के बावजूद भी उन्होंने कहा मैं शिकायत दर्ज नही कराऊंगा, उसे जेल हो जाएगी. मैं ऐसा नहीं चाहता. बहुत मेहनत और गरीबी में पाला है. लट्ठा चलाकर जो मजदूरी रूप में अनाज मिलता था उससे परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन आज वही बेटा मार रहा है.
घायलों का इलाज जारी
बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर रहे डॉक्टर शिवशंकर झा ने कहा कि स्थानीय गांव के पिता-पुत्र को चोट लगी है. पिता के हाथ में तो वहीं बड़े बेटे के सर में चोट लगी है. दोनों का इलाज किया जा रहा है.