गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के पास मालिचक जंगल में दो पक्षों में झड़प हुई. इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चली. दो पक्षों के इस विवाद में एक दर्जन गोलियां चली और लगभग आधा दर्जन बमबाजी हुई, जिसमे कई लोग घायल हो गए.
डेढ़ दर्जन लोगों ने मचाया उत्पात
28 अप्रैल को रानीचक के धनपत यादव और प्रदीप यादव अपने मवेशी को लेकर मालिचक जंगल में चराने के लिए ले गए थे. इसपर पिंडरा के ग्रामीणों ने विरोध जताया. जवाब में धनपत और प्रदीप ने भी विरोध दर्ज किया. मामला बढ़ता देख रानीचक के कुछ दूसरे लोग भी पहुंच गए. तब तक पिंडरा गांव के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने पहुंचकर जमकर गोली और बमबारी की. इसमें धनपत यादव और प्रदीप यादव घायल हो गए. दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाया गया, जहां से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
डोभी पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण रास्ते से हाइवा गाड़ी के जरिए गिट्टी की ढुलाई और मवेशी चराने का मामला है. पिंडरा के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे. हाइवा गाड़ी के चालक रानीचक गांव का रिश्तेदार होने की वजह से रानीचक के ग्रामीणों ने विवाद में अपना समर्थन दे दिया और मामला यहां तक पहुंच गया.