गयाः बिहार के गया जिले में लड़की के हत्यारोपी ने इमामगंज थाना हाजत में खुदकशी (Murder accused commit suicide in Gaya) कर ली. मृतक शंकर दास पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप था. पिछले दिनों जिले में एक लड़की का शव मिला था. लड़की की चाकू गोदकर हत्या की गई थी. पुलिस ने बाद में इमामगंज थाना क्षेत्र में अपने नानी के यहां रहकर पढ़ाई करने वाली एक लड़की के रूप में उसकी शिनाख्त की थी. उसी मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी शंकर दास को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Gaya) किया था. शंकर दास करहनी के पिपरा स्थित डुमरिया प्रखंड का रहने वाला था. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः गया में पढ़ाई कर रही UP की छात्रा की चाकू गोदकर हत्या, शव पर छिड़का तेजाब
हत्या करने के बाद तनाव में था आरोपीः प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद प्रेमी शंकर दास तनाव में चल रहा था. प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या करने की मंशा रखने की बात भी उसने पुलिस को बताई थी. वहीं, हाजत में युवक द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने के बाद इमामगंज थाना की पुलिस मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक शंकर के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है.
अपने ही कपड़े से फांसी लगाकर हाजत में की खुदकशी: गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि कुंजेसर गांव की रहने वाली प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इमामगंज थाना के करहनी गांव के निवासी शंकर दास ने इमामगंज थाना के हाजत में अपने ही कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. पूरी घटना सीसीटीवी में आई है. युवक तनाव में चल रहा था. इससे पहले भी उसने पुलिस को जहर खाकर जान देने की मंशा रखने की बात बताई थी. तीन चौकीदार की तैनाती के बीच भी यह घटना हुई है. इसे लेकर मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"करहनी गांव के निवासी शंकर दास ने इमामगंज थाना के हाजत में अपने ही कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. पूरी घटना सीसीटीवी में आई है. युवक तनाव में चल रहा था. इससे पहले भी उसने पुलिस को जहर खाकर जान देने की मंशा रखने की बात बताई थी" -हरप्रीत कौर, एसएसपी गया
72 घंटे के अंदर हुआ था हत्या का खुलासाः इमामगंज थाना क्षेत्र के कुंजेसर गांव की लड़की की हत्या का 72 घंटे के अंदर इमामगंज डीएसपी अजित कुमार के निर्देश से गठित टीम ने खुलासा कर लिया था. टेक्निकल सेल को मिलाकर विशेष टीम बनाई गई थी. इस टीम में इमामगंज थानाध्यक्ष नैय्यर एजाज अहमद, एसआई अभिलाष सिंह, एसआई चंदन कुमार थे. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अनुसंधान किया. टेक्निकल तथ्यों के आधार पर छानबीन शुरू की तो सुराग मिलते चले गए और पूरा मामला सामने आ गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने युवती की हत्या करने वाले उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था. युवती के प्रेमी के कुछ फोटो भी मिले थे. पुलिस ने बताया कि लड़की की कॉपी से शंकर दास नाम के युवक का फोटो मिला था.
शक के कारण की थी प्रेमिका की हत्याः इमामगंज एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. ग्रामीणों व परिजनों से दोनों छुप-छुपाकर शादी भी कर ली थी. दोनों ने अप्रैल में एक मंदिर में शादी की थी. वे दोनों पति-पत्नी के रिलेशन में रहते थे. फिर दोनों के बीच शक का आरोप प्रत्यारोप लगा. इसके बाद युवक ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
"लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. ग्रामीणों व परिजनों से दोनों छुप-छुपाकर शादी भी कर लिया थी. इस मामले की जांच के लिए टेक्निकल सेल को मिलाकर विशेष टीम बनाई गई थी. टीम के अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा हो पाया" -अजित कुमार, एसडीपीओ इमामगंज
ये भी पढ़ेंः प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा, गया एसपी ने किया लड़की की हत्या का खुलासा